11 घाटों व तीन तालाबों में छठव्रती देंगे अर्घ
पटना : चैती छठ में शहर के 11 घाटों व तीन तालाबों पर छठव्रती अर्घ दे सकेंगे. बुधवार को जिलाधिकारी संजय कुमार अग्रवाल की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह फैसला लिया गया है. इसमें नूतन राजधानी अंचल के तीन, बांकीपुर अंचल के पांच, पटना सिटी अंचल के तीन व शहरी क्षेत्र के तीन तालाबों […]
पटना : चैती छठ में शहर के 11 घाटों व तीन तालाबों पर छठव्रती अर्घ दे सकेंगे. बुधवार को जिलाधिकारी संजय कुमार अग्रवाल की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह फैसला लिया गया है.
इसमें नूतन राजधानी अंचल के तीन, बांकीपुर अंचल के पांच, पटना सिटी अंचल के तीन व शहरी क्षेत्र के तीन तालाबों को अर्घ के लिए सुरक्षित बताया गया है. सभी चिह्नित घाटों पर विभागों को जरूरी सुविधाएं मुहैया कराने के निर्देश दिये गये हैं. कई घाटों पर साफ-सफाई का काम शुरू कर दिया गया है. गंगा में खतरनाक रेखा का भी निर्धारण किया जा रहा है. इसके अलावे अन्य घाटों को खतरनाक घोषित किया गया है. यहां किसी के भी प्रवेश पर रोक रहेगी. घाटों पर कोई जा न सके, इसके लिए प्रवेश पर बैरिकेडिंग की जायेगी. नगर निगम को घाटों की सफाई तय समय में करने को कहा गया है.ट्रैफिक पुलिस को घाटों पर पार्किंग व ट्रैफिक व्यवस्था के लिए स्पेशल प्लान बनाने के निर्देश दिये गये हैं.
यह भी निर्देश दिये गये
सभी घाटों की मरम्मती की जाये
मुख्य सड़कों व घाटों की सीढ़ियां मरम्मत की जाये
सभी घाटों पर नाविक, गोताखोर व जाल की व्यवस्था हो
एनडीआरएफ व एसडीआरएफ की टीम की प्रतिनियुक्ति हो
घाटों पर शौचालय, पीने का पानी व चेंजिंग रूम की व्यवस्था हो
सभी घाटों पर नियंत्रण कक्ष व पब्लिक एड्रेस सिस्टम लगाये जाये
यहां दे सकेंगे अर्घ
पटना सिटी अंचल: गायघाट, भद्रघाट, महावीर घाट
नूतन राजधानी अंचल : पाटीपुल घाट, जनार्दन घाट, गेट नंबर 93 घाट, बांकीपुर अंचल, गांधी घाट, लॉ कॉलेज घाट, बालु घाट, चौधरी टोला घाट, पथरी घाट
नगर क्षेत्र : मानिकचंद तालाब, कच्ची तालाब, बीएमपी तालाब