अनिल सात दिनों में करें योगदान

सख्ती. विभाग ने छुट्टी का आवेदन रद्द िकया पटना : बीएसएससी के ओएसडी सीके अनिल की छुट्टी के आवेदन को सामान्य प्रशासन विभाग ने रद्द कर दिया है. इस आवेदन को लौटाते हुए विभाग ने उन्हें बिना किसी बहाना और कारण के सात दिन के अंदर सामान्य प्रशासन विभाग में योगदान करने का निर्देश दिया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 30, 2017 6:33 AM
सख्ती. विभाग ने छुट्टी का आवेदन रद्द िकया
पटना : बीएसएससी के ओएसडी सीके अनिल की छुट्टी के आवेदन को सामान्य प्रशासन विभाग ने रद्द कर दिया है. इस आवेदन को लौटाते हुए विभाग ने उन्हें बिना किसी बहाना और कारण के सात दिन के अंदर सामान्य प्रशासन विभाग में योगदान करने का निर्देश दिया है. विभाग में योगदान करने के बाद ही उनके किसी बात या छुट्टी के प्रस्ताव पर विचार किया जायेगा. अगर उन्होंने योगदान नहीं दिया, तो उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई भी हो सकती है.
हालांकि विभाग की तरफ से न ही यह स्पष्ट किया है और न ही इस मामले में कोई आदेश ही जारी किया है कि क्या कार्रवाई की जायेगी. पेपर लीक मामले में सीके अनिल का नाम सामने आने के बाद से ही वह फरार चल रहे हैं. इसी फरारी के दौरान उन्होंने मुख्य सचिव को पत्र लिखकर तीन-चार महीने की छुट्टी देने की गुजारिश की थी. इस पत्र में उन्होंने कहा था कि उनकी तबीयत काफी खराब है और बेहतर इलाज कराने के लिए वह कोलकाता जाना चाहते हैं.
इस समुचित इलाज को करवाने के लिए तीन-चार महीने का समय चाहिए. इस वजह से उन्हें छुट्टी प्रदान कर दी जाये. परंतु सामान्य प्रशासन विभाग ने दो-तीन दिनों तक उनके आवेदन की गहन समीक्षा करने के बाद इसे रद्द कर दिया है. समझा जा रहा है कि पेपर लीक कांड में उनका नाम संजिदगी से सामने आने से विभागीय स्तर पर ऐसी कार्रवाई हुई है.

Next Article

Exit mobile version