पांच लाख के जेवरात व एक लाख के सामान की चोरी

झारखंड में लेक्चरर के पद पर हैं तैनात पत्रकार नगर थाना क्षेत्र के सी सेक्टर की घटना जयवीर सिंह की पत्नी 27 मार्च को मिहिजाम जामताड़ा गयी थीं पटना : झारखंड के आरके प्लस-टू उच्च विद्यालय मिहिजाम जामताड़ा में लेक्चरर के पद पर कार्यरत जयवीर सिंह के पटना स्थित आवास पर लाखों की चोरी की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 30, 2017 6:34 AM
झारखंड में लेक्चरर के पद पर हैं तैनात
पत्रकार नगर थाना क्षेत्र के सी सेक्टर की घटना
जयवीर सिंह की पत्नी 27 मार्च को मिहिजाम जामताड़ा गयी थीं
पटना : झारखंड के आरके प्लस-टू उच्च विद्यालय मिहिजाम जामताड़ा में लेक्चरर के पद पर कार्यरत जयवीर सिंह के पटना स्थित आवास पर लाखों की चोरी की घटना हुई. जयवीर सिंह का आवास पत्रकार नगर थाने के सी सेक्टर में है. यह घटना 28 मार्च की अहले सुबह की है.
चोर पांच लाख की कीमत के जेवरात व एक लाख का सामान लेकर भागने में सफल रहे. खास बात यह है कि उस मकान में अन्य किरायेदार भी है, लेकिन उन्हें इसकी भनक तक नहीं लगी.
जयवीर सिंह की पत्नी 27 मार्च को मिहिजाम जामताड़ा गयी थी और इसी बीच यह घटना हो गयी. उनके बगल के किरायेदार ने चोरी के संबंध में जानकारी दी. इसके बाद वे सभी 28 की रात को पहुंचे, तो पाया कि फ्लैट के मेन गेट का ताला टूटा पड़ा है और सारे कमरे में सामान बिखरा पड़ा है. साथ ही गोदरेज का लॉक टूटा हुआ है और उसमें रखे सारे जेवरात गायब है. चोरी ने घर खाली होने का फायदा उठाया और आराम से घटना को अंजाम दिया.
जयवीर सिंह ने करीबियों पर जतायी आशंका
जयवीर सिंह ने घटना की जानकारी पत्रकार नगर थाने को दी. पुलिस पहुंची और मामले की छानबीन की. जयवीर सिंह ने आशंका जतायी है कि इस घटना को उनके ही किसी करीबी ने अंजाम दिया है.
क्योंकि, उन्हीं करीबियों को ही इसकी जानकारी हो सकती है कि उनकी पत्नी कब घर से जामताड़ा के लिए गयी. वो जैसे ही वहां गयी, वैसे ही घटना हो गयी. जयवीर सिंह ने बताया कि वे जामताड़ा में पोस्टेड है, इसलिए वहीं रहते हैं. उनकी पत्नी घर पर रहती है और वह कुछ काम से 27 को वहां गयी थी. उन्होंने बताया कि चोर जेवरात व सामान के साथ ही एलआइसी व एनएससी के प्रमाणपत्र भी अपने साथ ले गये हैं. पत्रकार नगर पुलिस के अनुसार मामला दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version