बिजली अनुदान पर आज या कल सीएम करेंगे घोषणा

पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिजली अनुदान को लेकर गुरुवार या शुक्रवार को विधानसभा में घोषणा करेंगे. अनुदान को लेकर मुख्यमंत्री ने बुधवार को ऊर्जा मंत्री, मुख्य सचिव, ऊर्जा सचिव सहित बिजली कंपनी के प्रबंध निदेशकों के साथ बैठक की. बैठक में मुख्यमंत्री ने कुछ सुझाव और निर्देश दिये. गुरुवार को इसको लेकर फिर बैठक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 30, 2017 6:38 AM
पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिजली अनुदान को लेकर गुरुवार या शुक्रवार को विधानसभा में घोषणा करेंगे. अनुदान को लेकर मुख्यमंत्री ने बुधवार को ऊर्जा मंत्री, मुख्य सचिव, ऊर्जा सचिव सहित बिजली कंपनी के प्रबंध निदेशकों के साथ बैठक की. बैठक में मुख्यमंत्री ने कुछ सुझाव और निर्देश दिये.
गुरुवार को इसको लेकर फिर बैठक होगी. बिहार विद्युत विनियामक आयोग ने वित्तीय वर्ष 2017-18 के लिए 24 मार्ट को नये बिजली टैरिफ की घोषणा की थी. बिना अनुदान वाली इस टैरिफ में मौजूदा बिजली दर की तुलना में 55 फीसदी का इजाफा किया गया है. आयोग ने यह भी बताया था कि अगर सरकार अनुदान देगी तो इसमें 27 फीसदी की कमी आ जायेगी. नयी बिजली दर घोषित होने के साथ ही इसका विरोध शुरू हो गया. विधानसभा में विपक्ष इसको लेकर हंगामा किया.
सरकार की ओर से ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र यादव ने कहा कि सरकार अनुदान जारी रखेगी. अनुदान बिजली कंपनी को न देकर अव सीधे उपभोक्ताओं के खाते में जायेगा. सरकार चालू सत्र में ही इसपर विस्तृत वक्तव्य देगी.
बिजली उपभोक्ताओं के किस तरह अनुदान का लाभ दिया जायेगा. किस श्रेंणी में कितना अनुदान मिलेगा इसी को लेकर ऊर्जा विभाग ने मुख्यमंत्री को प्रेजेंटेशन दिखाया. मुख्यमंत्री ने इसे देखने के बाद कुछ सुझाव व निर्देश दिया. गुरुवार को मुख्यमंत्री इसकी फिर से समीक्षा करेंगे . इसके बाद विधानसभा में घोषणा होगी.

Next Article

Exit mobile version