प्रधानमंत्री मोदी से मिले बिहार के भाजपा सांसद
पटना : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बुधवार को बिहार के भाजपा सांसद मिले. प्रधानमंत्री ने सभी सांसदों से जनता से अपने जुड़ाव को और अधिक मजबूत करने को कहा. प्रधानमंत्री ने सांसदों से कहा कि संसद सत्र की समाप्ति के बाद वे कम से कम तीन दिन अपने-अपने क्षेत्र में जाकर जनता के बीच रहें […]
पटना : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बुधवार को बिहार के भाजपा सांसद मिले. प्रधानमंत्री ने सभी सांसदों से जनता से अपने जुड़ाव को और अधिक मजबूत करने को कहा. प्रधानमंत्री ने सांसदों से कहा कि संसद सत्र की समाप्ति के बाद वे कम से कम तीन दिन अपने-अपने क्षेत्र में जाकर जनता के बीच रहें . उनकी समस्याओं को जाने तथा केंद्र की कल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताएं. प्रधानमंत्री अपनी पार्टी के सभी सांसदों से मिलते हैं.
इसी क्रम में बुधवार को वे बिहार के सांसदों से मिले. उन्होंने सांसदों से पार्टी के स्थापना दिवस कार्यक्रम और आंबेडकर जयंती पर होनेवाले कार्यक्रम में भाग लेने को कहा. उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया के जरिये लोगों को सरकार तथा खुद उनके द्वारा किये जा रहे कामों की जानकारी देते रहें. केंद्र की जितनी भी लोक कल्याणकारी योजनाएं हैं उसकी उनके क्षेत्र में किया स्थिति है इसको लेकर अपडेट रहे. उन्होंने सांसदों से उनकी समस्याओं के बारे में भी जाना.