योगी आदित्यनाथ का अभिनंदन करेगी भाजपा
पटना : यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित दोनों उपमुख्यमंत्रियों दिनेश शर्मा और केशव प्रसाद मौर्य का भाजपा पटना में अभिनंदन करेगी. विधानसभा स्थित अपने कक्ष में बुधवार को विपक्ष के नेता डॉ प्रेम कुमार ने बताया कि रामनवमी के बाद विधायकों के एक प्रतिनिधिमंडल के साथ वे लखनऊ जायेंगे. वहां योगी आदित्यनाथ सहित दोनों […]
पटना : यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित दोनों उपमुख्यमंत्रियों दिनेश शर्मा और केशव प्रसाद मौर्य का भाजपा पटना में अभिनंदन करेगी. विधानसभा स्थित अपने कक्ष में बुधवार को विपक्ष के नेता डॉ प्रेम कुमार ने बताया कि रामनवमी के बाद विधायकों के एक प्रतिनिधिमंडल के साथ वे लखनऊ जायेंगे.
वहां योगी आदित्यनाथ सहित दोनों उपमुख्यमंत्रियों से मिलकर उन्हें पटना आने का निमंत्रण देंगे. वहीं बुधवार को भी भाजपा विधायक संजीव चौरसिया, मिथिलेश तिवारी, भागीरथी देवी और लोजपा विधायक राजू तिवारी इ-रिक्शा से विधानसभा की कार्यवाही में भाग लेने के लिए पहुंचे. इ-रिक्शा से विधानसभा पहुंचे चौरसिया ने बताया कि प्रधानमंत्री की इस अपील कि सप्ताह में एक दिन डीजल-पेट्रोल का उपयोग न करें के बाद वे लोग इ-रिक्शा से विधानसभा आये.