पटना : पेपर लीक मामले को लेकर चर्चा में आया बिहार राज्य कर्मचारी चयन आयोग को नया अध्यक्ष मिल गया है. आयोग की ओर मीडिया को दी गयी जानकारी के मुताबिक वरिष्ठ आइएएस अधिकारी संजीव सिन्हा कोबीएसएससी का नया अध्यक्ष बनाया गया है. संजीव कुमार सिन्हा 1986 बैच के सीनियर आइएएस अधिकारी बताये जा रहे हैं. वर्तमान में वह बिहार मानवाधिकार आयोग में सचिव के पद पर पदस्थापित थे.
ज्ञात हो कि हाल में बीएसएससी पेपर लीकमामला के सामने आने के बाद बिहार पुलिस की विशेष जांच टीम ने आयोग के पूर्व अध्यक्ष सुधीर कुमार और सचिव परमेश्वर राम को गिरफ्तार कर लिया है. मामले की जांच जारी है.
आयोग के मुताबिक अब बीएसएससी के नये अध्यक्ष की नियुक्ति के बाद कार्यालय फिर से सक्रिय हो जायेगा और पेडिंग पड़े फाइलों को निबटाया जायेगा. इससे पूर्व बीएसएससी पेपर लीक मामले को लेकर पूर्व अध्यक्ष सुधीर कुमार की गिरफ्तारी के बाद आइएएस ऑफिसर एसोसिएशन ने विरोध किया था. इतना ही नहीं, बिहार विधानसभा में इस सवाल पर हंगामा भी हुआ. इस दौरान बिहार कर्मचारी चयन आयोग की कार्यशैली को लेकर सवालिया निशान भी खड़ेकिये गये थे.