महिला थाने में दर्ज हुआ लव जिहाद का मामला
पटना : पटना के महिला थाने में एक लड़की ने शादी के नाम पर यौन शोषण करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है. लड़की का आरोप है कि सब्जीबाग का रहनेवाला आरोपित लड़का एस सज्जाद हुसैन अख्तर ने अपना नाम बदल कर उससे दोस्ती कर ली. दोनों में वर्ष 2005 से संपर्क हुआ […]
पटना : पटना के महिला थाने में एक लड़की ने शादी के नाम पर यौन शोषण करने
का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है. लड़की का आरोप है कि सब्जीबाग का रहनेवाला आरोपित लड़का एस सज्जाद हुसैन अख्तर ने अपना नाम बदल कर उससे दोस्ती कर ली. दोनों में वर्ष 2005 से संपर्क हुआ था.
काफी दिनों तक मिलने-जुलने के बाद युवक ने उससे शादी करने का वायदा किया. इस बीच युवक लड़की से शारीरिक संबंध बनाता रहा. जब लड़की ने शादी के लिए दबाव बनाया, तो उसने हकीकत बतायी. फिर उसने अपना सही नाम बताया और धर्म परिवर्तन करने के बाद ही शादी करने की बात कही.
लड़की का आरोप है कि उसने धर्म परिवर्तन भी कर लिया. इसके बाद युवक ने कहा कि उसके दो बहनों की शादी हो जायेगी, तो वह शादी कर लेगा. लेकिन दोनों बहनों की शादी होने के बाद भी उसने शादी नहीं किया. इस बीच युवती को पता चला कि सज्जाद की दूसरी लड़की से शादी तय हो गयी है.
इस पर उसने लड़के से बात की, तो उसने कुबूल किया कि उसकी शादी कहीं और हो रही है. इस पर युवती ने महिला हेल्पलाइन में शिकायत की. हेल्पलाइन में दोनों को बुला कर काउंसेलिंग की गयी लेकिन मामला नहीं सुलझा. इस पर महिला हेल्प लाइन ने महिला थाने को मामला ट्रांसफर कर दिया. गुरुवार की देर रात महिला थाने की पुलिस ने कांड संख्या 14/17 के तहत धोखा देना, यौन शोषण करने के आरोप में केस दर्ज किया है.