डीएम करेंगे कोषागारों की निगरानी, अनधिकृत व्यक्तियों के प्रवेश पर रोक
पटना : वित्तीय वर्ष के अंतिम दिन कोषागारों में विपत्र भुगतान को लेकर उमड़नेवाली संभावित भीड़ को ध्यान में रखते हुए मजिस्ट्रेटों की ड्यूटी लगायी गयी है. खुद डीएम संजय कुमार अग्रवाल भी जिले के कोषागारों का निरीक्षण करेंगे. जिला कोषागार पदाधिकारी विजय कुमार आजाद ने बताया कि देर शाम तक कतार से बचने के […]
पटना : वित्तीय वर्ष के अंतिम दिन कोषागारों में विपत्र भुगतान को लेकर उमड़नेवाली संभावित भीड़ को ध्यान में रखते हुए मजिस्ट्रेटों की ड्यूटी लगायी गयी है. खुद डीएम संजय कुमार अग्रवाल भी जिले के कोषागारों का निरीक्षण करेंगे. जिला कोषागार पदाधिकारी विजय कुमार आजाद ने बताया कि देर शाम तक कतार से बचने के लिए दोपहर तीन बजे तक ही विपत्र स्वीकार किये
जायेंगे. शुक्रवार को सभी कोषागारों में अनधिकृत व्यक्तियों के प्रवेश पर रोक रहेगी. अगर पकड़े जाते हैं, तो गिरफ्तार कर लिये जायेंगे. जिलाधिकारी ने गुरुवार को कोषागारों की निगरानी के लिए निरीक्षण दल का गठन किया.
इसमें अपर जिला दंडाधिकारी आशुतोष कुमार को पटना कोषागार, अपर जिला दंडाधिकारी अजय कुमार को सिंचाई भवन कोषागार, डीडीसी अमरेंद्र कुमार को विकास भवन कोषागार और अपर समाहर्ता वीरेंद्र कुमार निर्माण भवन कोषागार की निगरानी करेंगे. इसके अलावे सभी अनुमंडल क्षेत्र के कोषागारों के लिए संबंधित अनुमंडल पदाधिकारियों को निगरानी का जिम्मा दिया गया है.