राजेंद्र नगर नेत्र अस्पताल में चालू होगा आइ बैंक
पटना : विधान परिषद में प्रभारी मंत्री विजय प्रकाश ने कहा कि राजेंद्र नगर नेत्र अस्पताल में तीन माह के अंदर आइ बैंक चालू होगा. उन्होंने कहा कि राजेंद्र नगर अति विशिष्ट नेत्र अस्पताल पटना व मुजफ्फरपुर आइ हॉस्पीटल को राज्य सरकार द्वारा आइ बैंक खोलने की अनुमति दी गयी है. भाजपा के आदित्य नाराण […]
पटना : विधान परिषद में प्रभारी मंत्री विजय प्रकाश ने कहा कि राजेंद्र नगर नेत्र अस्पताल में तीन माह के अंदर आइ बैंक चालू होगा. उन्होंने कहा कि राजेंद्र नगर अति विशिष्ट नेत्र अस्पताल पटना व मुजफ्फरपुर आइ हॉस्पीटल को राज्य सरकार द्वारा आइ बैंक खोलने की अनुमति दी गयी है. भाजपा के आदित्य नाराण पांडेय के ध्यानाकर्षण के जवाब में मंत्री बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि रिजनल आइ सेंटर आइजीआइएमएस में आइ बैंक कार्यरत है. आइ बैंक को 2015-16 में 64 व 2016-17 में 73 टिसू आइ बैंक को प्राप्त हुआ है.