Advertisement
कल से 102 केंद्रों पर मैट्रिक का मूल्यांकन
पटना : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा मैट्रिक का मूल्यांकन एक अप्रैल से शुरू किया जायेगा. इसको लेकर सारी तैयारी कर ली गयी है. मूल्यांकन केंद्रों पर उत्तरपुस्तिका के साथ ओएमआर प्रपत्र भेज दिया गया है. प्रदेश भर में 102 मूल्यांकन केंद्र बनाये गये हैं. इसमें पटना जिले में आठ मूल्यांकन केंद्र भी शामिल हैं. […]
पटना : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा मैट्रिक का मूल्यांकन एक अप्रैल से शुरू किया जायेगा. इसको लेकर सारी तैयारी कर ली गयी है. मूल्यांकन केंद्रों पर उत्तरपुस्तिका के साथ ओएमआर प्रपत्र भेज दिया गया है. प्रदेश भर में 102 मूल्यांकन केंद्र बनाये गये हैं. इसमें पटना जिले में आठ मूल्यांकन केंद्र भी शामिल हैं. मैट्रिक मूल्यांकन में 42 हजार परीक्षक लगाये गये हैं. समय पर मूल्यांकन समाप्त हो जाये, इसके लिए 15 अप्रैल तक मूल्यांकन करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है.
मैट्रिक में 17 लाख परीक्षार्थी हैं. लगभग सवा करोड़ उत्तरपुस्तिका की जांच की जायेगी. हर विषय के लिए अधिक से अधिक शिक्षक लगाये गये हैं. समिति के अनुसार विषय वार मूल्यांकन केंद्र बनाये गये हैं. मूल्यांकन केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे भी लगाये गये है. मूल्यांकन की सुरक्षा को लेकर तमाम परीक्षकों को आइकार्ड दिये गये हैं.
मैट्रिक मूल्यांकन में 32 हजार शिक्षक केवल माध्यमिक शिक्षा संघ के हैं. ऐसे में अगर माध्यमिक शिक्षक संघ के शिक्षक मूल्यांकन में शामिल नहीं होंगे, तो मूल्यांकन ठप हो जायेगा. समिति के अनुसार 42 हजार शिक्षक मूल्यांकन में लगाये गये हैं. इसमें 32 हजार माध्यमिक शिक्षक शामिल हैं. जबकि, दस हजार शिक्षक वित्त रहित अनुदानिक कॉलेजों के हैं. ऐसे में मूल्यांकन पर असर पड़ेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement