शून्यकाल में विपक्ष व सत्ता पक्ष का हंगामा

पटना : बिहार विधानसभा में शून्यकाल में विपक्ष और सत्तापक्ष के द्वारा हंगामा किया गया. विपक्ष जहां कार्यस्थगन प्रस्ताव के अमान्य होने और गर्दनीबाग स्थित धरना स्थल पर विभिन्न संगठनों की मांगों पर सरकार के वक्तव्य की मांग करता रहा. विपक्ष के सदस्य वेल में आ गये और सदन की पहली पाली की कार्यवाही समाप्त […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 31, 2017 6:38 AM
पटना : बिहार विधानसभा में शून्यकाल में विपक्ष और सत्तापक्ष के द्वारा हंगामा किया गया. विपक्ष जहां कार्यस्थगन प्रस्ताव के अमान्य होने और गर्दनीबाग स्थित धरना स्थल पर विभिन्न संगठनों की मांगों पर सरकार के वक्तव्य की मांग करता रहा. विपक्ष के सदस्य वेल में आ गये और सदन की पहली पाली की कार्यवाही समाप्त होने तक हंगामा करते रहे. इधर सत्ता पक्ष की ओर से राजद सहित अन्य सदस्यों ने महिला सदस्य के साथ भाजपा सदस्य द्वारा किये गये छेड़खानी को लेकर सवाल उठाया गया.
राजद के भाई वीरेंद्र ने कहा कि भाजपा का चाल, चरित्र और चेहरा उजागर हो गया है. इस पर विरोधी दल के नेता को बयान देना चाहिए. उनके इस मांग को सत्ता दल के सदस्यों ने समर्थन किया.

Next Article

Exit mobile version