14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंटर परीक्षा : 15 दिनों में महज 75 हजार कॉपियों का हो सका मूल्यांकन

पटना : इंटर का मूल्यांकन शुरू हुए 15 दिन हो गये, पर अब तक सिर्फ 75 हजार उत्तर पुस्तिकाएं ही जांची गयी हैं. अभी करीब एक करोड़ उत्तर पुस्तिकाओं की जांच होनी बाकी है. अगर यही हाल रहा, तो मूल्यांकन पूरा होने में कई सप्ताह लग जायेंगे. कुल 73 मूल्यांकन केंद्र बनाये गये हैं, लेकिन […]

पटना : इंटर का मूल्यांकन शुरू हुए 15 दिन हो गये, पर अब तक सिर्फ 75 हजार उत्तर पुस्तिकाएं ही जांची गयी हैं. अभी करीब एक करोड़ उत्तर पुस्तिकाओं की जांच होनी बाकी है. अगर यही हाल रहा, तो मूल्यांकन पूरा होने में कई सप्ताह लग जायेंगे. कुल 73 मूल्यांकन केंद्र बनाये गये हैं, लेकिन इनमें 50 पर कुछ ही उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन चल रहा है. बिहार बोर्ड की मानें, तो साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स के मुख्य विषयों की उत्तर पुस्तिकाओं के बंडल तो खुले भी नहीं हैं.रिजल्ट में हो सकती है देरी : बोर्ड की मानें, तो मूल्यांकन में देरी का असर रिजल्ट पर पड़ेगा. 10 लाख परीक्षार्थियों की उत्तर पुस्तिकाआें की जांच में अभी कम-से-कम 15 दिन लगेंगे. एेसे में अभी एक दो दिनों में मूल्यांकन कार्य में तेजी आती है, तो 20 दिनों का समय लगेगा. इसके बाद रिजल्ट तैयार होने में 10 से 15 दिनों का समय लगेगा. इसके कारण रिजल्ट मई के पहले सप्ताह में घोषित नहीं हो पायेगा.
डीएम और एसपी के संरक्षण में मूल्यांकन
मूल्यांकन केंद्रों पर वित्तरहित शिक्षकों के धरना-प्रदर्शन के कारण दूसरे शिक्षक भी डर से मूल्यांकन केंद्र नहीं जा रहे हैं. ऐसे में अब बिहार बोर्ड ने तमाम जिलों के डीएम और एसपी को पत्र लिख कर मूल्यांकन केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था करने को कहा है.
बोर्ड अध्यक्ष ने की शिक्षकों से अपील
बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने मूल्यांकन का बहिष्कार कर रहे तमाम शिक्षकों से यह कार्य शुरू करने की अपील की है. उन्होंने कहा है कि रिजल्ट से छात्राें का भविष्य जुड़ा हुआ है. अगर रिजल्ट में देरी होगी, ताे फिर इंटर साइंस के छात्र इंजीनियरिंग और मेडिकल में नामांकन नहीं ले पायेंगे. इसलिए शिक्षकों को छात्रों का भविष्य देखते हुए मूल्यांकन कार्य में शामिल होना चाहिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें