profilePicture

लालू ने महिला विधान पार्षद से छेड़खानी मामले में बीजेपी पर बोला बड़ा हमला

पटना : लोजपा की एमएलसी नूतन सिंह से कथित तौर पर छेड़खानी के आरोप में फंसे बीजेपी के नेता और एमएलसी लालबाबू प्रसाद को लेकर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने बीजेपी पर निशाना साधा है. लालू ने ट्वीट करते हुए कहा है कि भाजपाई इतने मव्वाली है कि सदन में भी महिला जनप्रतिनिधियों को छेड़ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 31, 2017 1:36 PM
an image

पटना : लोजपा की एमएलसी नूतन सिंह से कथित तौर पर छेड़खानी के आरोप में फंसे बीजेपी के नेता और एमएलसी लालबाबू प्रसाद को लेकर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने बीजेपी पर निशाना साधा है. लालू ने ट्वीट करते हुए कहा है कि भाजपाई इतने मव्वाली है कि सदन में भी महिला जनप्रतिनिधियों को छेड़ने से परेहज नहीं करते. कल्पना करों, बाहर क्या गुल खिलाते होंगे? बेशर्म. इससे पूर्व भी लालू प्रसाद बीजेपी और मोदी की कार्यशैली को लेकर ट्वीट करते रहे हैं.

वहीं दूसरी ओर बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने लालबाबू की घटना को लेकर मीडिया पर हमला बोला है. तेजस्वी ने लिखा है कि क्या आज पत्रकारों की कलम की स्याही सूख गयी है या पत्रकारिता की आत्मा ने मीडिया के शरीर को त्याग दिया है क्योंकि यह भाजपा के माननीय का मसला है. गौरतलब हो कि घटना के बाद लालबाबू प्रसाद को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया गया है.दो दिन पहले लालबाबू पर अपनी ही पार्टी के विधायक नीरज कुमार बब्लू की पार्षद पत्नी नूतन सिंह से विधान परिषद में ही छेड़खानी करने का आरोप लगा था. इस आरोप के बाद उनकी नीरज बब्लू ने पिटाई भी की थी.

Next Article

Exit mobile version