महिला को टेंपोचालक ने मारपीट कर बेहोश किया

मसौढ़ी : छठ को लेकर अपनी बहन के घर जा रही टेहटा (जहानाबाद) की रहनेवाली 45 वर्षीया महिला को टेंपोचालक ने बीते गुरुवार की देर शाम धनरूआ के पभेड़ा ले जाने के बदले गौरीचक थाना के चकरहिया गांव स्थित नाथा कुंवर देव स्थान के पास सुनसान जगह पर ले गया और उसके साथ मारपीट कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 1, 2017 8:02 AM

मसौढ़ी : छठ को लेकर अपनी बहन के घर जा रही टेहटा (जहानाबाद) की रहनेवाली 45 वर्षीया महिला को टेंपोचालक ने बीते गुरुवार की देर शाम धनरूआ के पभेड़ा ले जाने के बदले गौरीचक थाना के चकरहिया गांव स्थित नाथा कुंवर देव स्थान के पास सुनसान जगह पर ले गया और उसके साथ मारपीट कर उसे बेहोश कर दिया. साथ ही उसके साथ छिनतई भी की . ग्रामीणों की सूचना पर देर रात मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे उपचार के लिए एनएमसीएच में भरती कराया.

पुलिस ने बताया कि महिला के बेहोश रहने के कारण उसके साथ घटी घटना की जानकारी नहीं मिल सकी है. आलमगंज थाना से उसका बयान आने के बाद ही इस संबंध में कुछ कहा जा सकता है

Next Article

Exit mobile version