अहिंसा यात्रा में पटना सिटी पहुंचे आचार्य महाश्रवण जी

पटना सिटी : स्वकल्याण व परकल्याण का संकल्प लेकर पदयात्रा पर निकले आचार्य महाश्रवण जी ने यहां प्रवचन करते हुए कहा कि कर्तव्य व नैतिकता से विमुख व्यक्ति अयोग्य होता है. कर्तव्य के प्रति जागरूक रहनेवाला व्यक्ति योग्य व सर्वगुण संपन्न की श्रेणी में आता है. आचार्य ने कहा कि नैतिकता की कमी से अनैतिक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 1, 2017 8:03 AM
पटना सिटी : स्वकल्याण व परकल्याण का संकल्प लेकर पदयात्रा पर निकले आचार्य महाश्रवण जी ने यहां प्रवचन करते हुए कहा कि कर्तव्य व नैतिकता से विमुख व्यक्ति अयोग्य होता है. कर्तव्य के प्रति जागरूक रहनेवाला व्यक्ति योग्य व सर्वगुण संपन्न की श्रेणी में आता है.
आचार्य ने कहा कि नैतिकता की कमी से अनैतिक कार्य बढ़ गये हैं, जिससे समस्या उत्पन्न हो रही है. इससे पहले साध्वी प्रमुख कनक प्रभा ने प्रवचन मेंे कहा कि मनुष्य नशा से मुक्ति पा ले, तो समस्या स्वत: समाप्त हो जायेगी. प्रवचन से पहले तीन दिनों के पटना सिटी प्रवास पर शुक्रवार की सुबह पहुंचे, जैन श्वेतांबर 13 पंथ के 11 वें आचार्य श्री महाश्रमण जी के साथ 38 साध्वी व 38 साधुओं का जत्था था. गुरहट्टा में इनका स्वागत किया गया. वहां से जुलूस की शक्ल में प्रवास स्थल मंगल तालाब स्थित रामदेव महतो सामुदायिक भवन लाया गया.
आचार्य के आगमन के दौरान शोभायात्रा में ज्ञानशाला के बच्चों ने झांकियों से मन मोहा, तो स्कूली छात्रों की उपस्थिति रही. आचार्य का स्वागत महापौर अफजल इमाम ने किया.आयोजन में भीमराज बाठिया, मुन्ना, राजेश वैद, अरिहंत गोलछा, विकास वैद, अजय गोलछा, विजय सिंह, विजय गुप्ता, राजेश राय, पार्षद तरुणा राय, पूर्व पार्षद मनोज गोप, प्रभा गोलछा, जतन देवी, निर्मला वैद, बरसा, हर्ष, हर्षिता, भावना आदि शामिल हुए.

Next Article

Exit mobile version