क्षत्रियों ने मांगा आर्थिक आधार पर आरक्षण
सम्मेलन में शामिल हुए शेर सिंह राणा पटना : अखिल क्षत्रिय महासभा द्वारा आयोजित प्रांतीय सम्मेलन में क्षत्रियों ने देश में आर्थिक आधार पर आरक्षण की मांग की है. सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि शेर सिंह राणा ने आर्थिक आरक्षण की वकालत करते हुए कहा कि आज देश में आर्थिक आधार पर आरक्षण की जरूरत […]
सम्मेलन में शामिल हुए शेर सिंह राणा
पटना : अखिल क्षत्रिय महासभा द्वारा आयोजित प्रांतीय सम्मेलन में क्षत्रियों ने देश में आर्थिक आधार पर आरक्षण की मांग की है. सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि शेर सिंह राणा ने आर्थिक आरक्षण की वकालत करते हुए कहा कि आज देश में आर्थिक आधार पर आरक्षण की जरूरत है, तभी देश का संपूर्ण विकास संभव है.
आर्थिक आरक्षण के जरिये ही देश के कमजोर लोगों को आगे बढ़ाया जा सकता है. उन्होंने युवाओं से नशा नहीं करने की भी अपील की. उन्होंने कहा कि इससे युवाओं के सेहत पर असर पड़ता है, जो समाज के लिए सही नहीं है.
उन्होंने युवाओं को कलम का राजा बताया और राष्ट्रीय की रक्षा को असली धर्म बताया. उन्होंने यूपी के कास्ता रेवा में पृथ्वीराज चौहान के स्मारक बनाने और रूड़की में क्षत्रिय समाज के छात्रों की नि:शुल्क पढ़ाई कराने की घोषणा की.