मत्स्यपालन में एससी-एसटी को 90% सब्सिडी
पटना : पशुपालन व मत्स्य संसाधन मंत्री अवधेश कुमार सिंह ने कहा कि मछली पालन के लिए राज्य सरकार अनुसूचित जाति व जनजाति को 90 फीसदी सब्सिडी दे रही है. सरकार की ओर से तालाब का मुफ्त बीमा कराने के लिए अनुदान मिल रहा है.उन्होंने एससी-एसटी से आह्वान किया कि वे अधिक से अधिक इस […]
पटना : पशुपालन व मत्स्य संसाधन मंत्री अवधेश कुमार सिंह ने कहा कि मछली पालन के लिए राज्य सरकार अनुसूचित जाति व जनजाति को 90 फीसदी सब्सिडी दे रही है. सरकार की ओर से तालाब का मुफ्त बीमा कराने के लिए अनुदान मिल रहा है.उन्होंने एससी-एसटी से आह्वान किया कि वे अधिक से अधिक इस योजना का लाभ लेकर अपनी आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ करें. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अनुसूचित जाति विभाग की सदाकत आश्रम में आयोजित बैठक में पशुपालन व मत्स्य संसाधन मंत्री ने कहा कि कांग्रेस में दलितों को सम्मान मिला है. उन्होंने कहा कि देश में आरक्षण की व्यवस्था कांग्रेस पार्टी की ही देन है.
आज राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ व भाजपा के कई वरिष्ठ नेता दलितों के आरक्षण की व्यवस्था पर लगातार समीक्षा की बात करते हैं. बैठक की अध्यक्षता प्रदेश कांग्रेस के अनुसूचित जाति विभाग के अध्यक्ष व विधायक राजेश कुमार की. उन्होंने कहा कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डाॅ अशोक चौधरी ने उन्हें आश्वस्त किया है कि जिला व प्रखंड स्तर पर बनने वाली 20 सूत्री कमेटी में अनुसूचित जाति विभाग के एक सदस्य को अवश्य शामिल किया जायेगा.
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अनुसूचित विभाग के सचिव व बिहार प्रभारी डाॅ एस पी सिंह ने कहा कि ग्रामीण इलाके में जाकर अपने कार्यकर्ताओं को कांग्रेस पार्टी द्वारा चलाये गये कार्यक्रमों से अवगत करायें. इस अवसर पर विधान पार्षद राजेश राम प्रदेश प्रवक्ता एच के वर्मा व लाल बाबू लाल, धर्मेंद्र पासवान, धीरू यादव, प्रतिमा कुमारी,उपेंद्र राम, मदन पासवान सहित अन्य नेताओं ने संबोधित किया.