#BIHAR : मंत्री मस्तान को बांग्लादेशी कहने पर भाजपा नेताओं के खिलाफ केस दर्ज, सुनवाई 19 को

पटना : बिहार विधान सभा में विपक्ष के नेता प्रेम कुमार, विधायक नितिन नवीन समेत पांच लोगों के खिलाफ पटना के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में परिवाद दाखिल कराया गया है. आरोप है कि इन नेताओं ने एक मार्च 2017 को मंत्री अब्दुल जलील मस्तान को गद्दार और बंगलादेशी कह कर बिहारवासियों व खास […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 3, 2017 8:30 PM

पटना : बिहार विधान सभा में विपक्ष के नेता प्रेम कुमार, विधायक नितिन नवीन समेत पांच लोगों के खिलाफ पटना के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में परिवाद दाखिल कराया गया है. आरोप है कि इन नेताओं ने एक मार्च 2017 को मंत्री अब्दुल जलील मस्तान को गद्दार और बंगलादेशी कह कर बिहारवासियों व खास करके सीमांचल के लोगों के भावनाओं को ठेस पहुंचाया था.

यह परिवाद बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी व अल्पसंख्यक विभाग के प्रवक्ता हारून रशीद ने दायर किया है. इस पर 19 अप्रैल को सुनवाई होगी. इस दौरान हारून रशीद की ओर से अधिवक्ता काशिफ युनूस, अंजूम बारी, कुमार गोस्वामी पक्ष रखेंगे. अदालत में पांच लोगों के खिलाफ आइपीसी की धारा 124,124ए, 121ए, 323, 153,153ए, 153बी, 131,143, 149, 120बी, 160, 200, 500, 504 और 506 के तहत दर्ज कराया गया है.

Next Article

Exit mobile version