पटना : पटना सदर कार्यालय में शनिवार को राशन कार्ड बनाने वालों की भीड़ उमड़ी. अच्छी-खासी संख्या में लोग आवेदन लिये कतार में दिखे. कतारें लंबी होने के कारण आवेदन जमा करने की होड़ में खूब हो-हल्ला भी हुआ. सुरक्षाकर्मियों की कमी के चलते अव्यवस्था का आलम था. हजारों आवेदकों की भीड़ महज दो सुरक्षाकर्मियों के हवाले थे. जिसे संभालने में उन्हें भी परेशानी हो रही थी.
आरटीपीएस के कुल चार काउंटर पर आवेदन स्वीकारे जा रहे थे. इसमें से काउंटर नंबर पर एक व्यक्ति के कतार के बीच में घुस जाने के बाद घंटों से अपनी बारी का इंतजार कर रहे लोग विरोध कर सुरक्षाकर्मियों से निकालने की मांग करने लगे. फिर भी वह तैयार नहीं हुआ, जिसके बाद कुछ देर तक अव्यवस्था का आलम रहा.
संपतचक से आये थे आवेदक
रोस्टर के मुताबिक आवेदक संपतचक से आये थे. पुरुष आवेदकों के साथ-साथ महिला आवेदकों की संख्या भी काफी थी. दो काउंटर पर पुरुषों व अन्य दो पर महिलाओं के आवेदन स्वीकारे जा रहे थे. भीड़ काफी होने से उन्हें घंटों इंतजार करना पड़ा.
कार्ड के लिए भटक रहे हैं आवेदक
भीड़ में कई ऐसे आवेदक थे, जो आवेदन करने के आठ दिन बाद राशन कार्ड लेने पहुंचे थे. राशन कार्ड कहां मिलेगा, कैसे मिलेगा, इसकी जानकारी नहीं होने के कारण वह परेशान थे. ऐसे ही आवेदक गुड़िया कुमारी ने बताया कि वह राशन कार्ड के लिए विभिन्न काउंटर पर गयी, लेकिन उन्हें सही जानकारी नहीं दी गयी.