19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहरी अस्पतालों को मिले दस लाख

पटना : शहरी अस्पतालों में अब दवाओं की स्थानीय स्तर पर कमी और मशीनों की गड़बड़ी सहित कई संसाधन जुटाए जा सकेंगे. शहर के तीन अस्पतालों को रोगी कल्याण समिति के मद में दस दस लाख रुपये राशि का आवंटन किया गया है. न्यू गार्डिनर रोड विशिष्ट मधुमेह अस्पताल, राजवंशी नगर हड्डी अस्पताल, राजेंद्र नगर […]

पटना : शहरी अस्पतालों में अब दवाओं की स्थानीय स्तर पर कमी और मशीनों की गड़बड़ी सहित कई संसाधन जुटाए जा सकेंगे. शहर के तीन अस्पतालों को रोगी कल्याण समिति के मद में दस दस लाख रुपये राशि का आवंटन किया गया है.
न्यू गार्डिनर रोड विशिष्ट मधुमेह अस्पताल, राजवंशी नगर हड्डी अस्पताल, राजेंद्र नगर नेत्र अस्पताल में इस फंड का पैसा रुक जाने के कारण न दवाएं खरीदी जा रही थीं और न ही छोटी-मोटी परेशानियों खात्मा हो रही थीं. प्रभात खबर ने इस संबंध में एक रिपोर्ट प्रकाशित की थी, जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग की ओर से राशि का आवंटन किया गया है. हमने बताया था कि इन शहरी अस्पतालों काे पिछले पांच सालों से फंड नहीं मिल रहा है. यह फंड स्वास्थ्य विभाग के जरिये रोगी कल्याण समिति अस्पतालों को देती है. हर माह एक लाख रुपये देने का प्रावधान है.
इस पैसे से अस्पताल अधीक्षक मरीजों के हित में दवा, उपकरण, बेड शीट आदि की खरीदारी करते हैं. 2011 के बाद इन अस्पतालों को अनुमंडलीय व सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल का दर्जा मिल गया. अनुमंडलीय अस्पताल को एक लाख की जगह पांच लाख रुपये हर माह स्वास्थ्य विभाग की ओर से दिये जाते हैं. यही वजह है कि रोगी कल्याण समिति ने एक लाख रुपये का फंड भी रोक दिया गया था. अस्पताल प्रशासन इस मामले को कई बार स्वास्थ्य विभाग और रोगी कल्याण समिति की बैठक में उठा चुका है. इसके बावजूद न एक लाख रुपये का फंड मिल रहा और न ही पांच लाख रुपये का ही फंड देने का आदेश हुआ है.
क्या कहते हैं अधिकारी
राजवंशी नगर हड्डी अस्पताल के निदेशक डॉ एचएन दिवाकर ने बताया कि इस संबंध में हमसे विभाग की ओर से जानकारी भी ली गयी थी और अब 10 लाख रुपये की राशि का आवंटन किया गया है.
अब हम इस राशि का प्रयोग कर सकेंगे. हमने इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग को पत्र लिख दिया है. अब उसी के अनुसार समिति की बैठक होगी और राशि का प्रयोग करने पर फैसला होगा. गार्डिनर रोड अस्पताल के अधीक्षक डॉ मनोज कुमार ने भी बताया कि राशि का आवंटन मिल चुका है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें