Advertisement
लापरवाही से चार करोड़ रुपये का नुकसान
सरकार को हुई हानि का खुलासा सीएजी की रिपोर्ट में हुआ पटना :वन विभाग के अधिकारियों की लापरवाही से सरकार को चार करोड़ का नुकसान हुआ. पॉपलर पौधे लगाने का सही आकलन नहीं करने से विभाग को नुकसान उठाना पड़ा. बिहार वित्त नियमावली के तहत लोकहित में सामग्री खरीदने का अधिकार प्रत्येक ऑथोरिटी को है. […]
सरकार को हुई हानि का खुलासा सीएजी की रिपोर्ट में हुआ
पटना :वन विभाग के अधिकारियों की लापरवाही से सरकार को चार करोड़ का नुकसान हुआ. पॉपलर पौधे लगाने का सही आकलन नहीं करने से विभाग को नुकसान उठाना पड़ा. बिहार वित्त नियमावली के तहत लोकहित में सामग्री खरीदने का अधिकार प्रत्येक ऑथोरिटी को है. उसे इस बात का भी ध्यान रखना है कि आवश्यकता से अधिक खरीद की मात्रा से बचना चाहिए. ताकि सरकारी राजस्व का नुकसान नहीं हो. अधिकारियों द्वारा आवश्यकता का आकलन किये बिना पाॅपलर पौधा खरीद करने का निर्णय लिया गया. आवश्यकता से अधिक का आकलन करने की वजह से 20 लाख पॉपलर पौधे की खरीद नहीं की जा सकी.
हरियाणा से पॉपलर पौधे की खरीद करना था. खरीद नहीं करने पर हरियाणा सरकार ने बिहार सरकार द्वारा दिये गये एडवांस राशि को नहीं लौटाया. राशि नहीं लौटाने के एवज में तर्क दिया गया कि बिहार सरकार के आदेश पर 20 लाख पॉपलर पौधे उगाया गया. पौधे नहीं लेने के कारण वे पौधे नष्ट हो चुके या मर गये. इस वजह से चार करोड़ लौटाया नहीं जायेगा. सरकार को हुए चार करोड़ की हानि का खुलासा सीएजी की रिपोर्ट में हुआ है.
स्कीम के तहत लगने थे पौधे : राज्य में एग्रो फाॅरेस्ट्री स्कीम के अंतर्गत पॉपलर पौधे लगाने की योजना था. स्कीम के तहत किसानों ,जमीन मालिकों व उद्योगपतियों को उन्हें अपनी जमीन पर पॉपलर का पौधा मुफ्त में लगाने के लिए विभाग को उपलब्ध कराना था. वन विभाग ने वर्ष 2012-13 व 2013-14 में हरियाणा सरकार से 25 लाख पॉपलर पौधे खरीद करने के लिए 6़ 25 करोड़ की प्रशासनिक अनुमोदन दिया गया. विभाग द्वारा बाद में संशोधित कर 11़ 63 करोड़ किया गया. इससे 48 लाख पॉपलर पौधे खरीद करना था. जनवरी 2014 में 28 लाख पॉपलर पौधे की खरीद की.
वन विभाग ने हरियाणा सरकार से 20 लाख पॉपलर पौधे की खरीद नहीं की. पॉपलर पौधे की खरीद नहीं करने पर हरियाणा सरकार ने कहा कि बिहार सरकार के आदेश पर 20 लाख पॉपलर पौधे को उगाया गया. नर्सरियों से उठाव करने के लिए कहा भी गया. वन विभाग द्वारा पॉपलर पौधे नहीं लेने पर हरियाणा सरकार ने चार करोड़ की राशि भी नहीं लौटायी.
इसके लिए तर्क दिया गया कि उगाये गये सभी पॉपलर पौधे या तो नष्ट हो चुके या फिर मर गये. हरियाणा सरकार ने बिहार सरकार को सूचित किया कि भविष्य में बिहार के लिए पॉपलर पौधे नहीं उगायेगा. रिपोर्ट में पाया कि आवश्यकता के आकलन किये बिना पॉपलर पौधे की खरीद का निर्णय लिये जाने से चार करोड़ की क्षति हुई.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement