Advertisement
देश में आरक्षण का बढ़े दायरा : उपेंद्र कुशवाहा
पटना : केंद्रीय मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री व रालोसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने पिछड़ों, अतिपिछड़ों को मिलनेवाली आरक्षण का दायरा बढ़ाने पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि आरक्षण में किसी को भी शामिल किया जाये, लेकिन आरक्षण की सीमा बढ़नी चाहिए. केंद्रीय सेवाओं की नौकरी में अतिपिछड़ों की हिस्सेदारी मात्र छह फीसदी […]
पटना : केंद्रीय मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री व रालोसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने पिछड़ों, अतिपिछड़ों को मिलनेवाली आरक्षण का दायरा बढ़ाने पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि आरक्षण में किसी को भी शामिल किया जाये, लेकिन आरक्षण की सीमा बढ़नी चाहिए. केंद्रीय सेवाओं की नौकरी में अतिपिछड़ों की हिस्सेदारी मात्र छह फीसदी है. रालोसपा व अखिल भारतीय महात्मा फूले समता परिषद के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित सम्राट अशोक की जयंती समारोह के उद्घाटन के अवसर पर उपेंद्र कुशवाहा बोल रहे थे.
समारोह के दौरान रालोसपा में शामिल होनेवाले नेताओं का उन्होंने स्वागत किया. केंद्रीय राज्य मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि केंद्र में बननेवाले सामाजिक व शैक्षणिक पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक दर्जा मिलेगा. सामाजिक-आर्थिक जनगणना रिपोर्ट से समाज की वास्तविक स्थिति का पता चलेगा. अतिपिछड़ों को हक-हकूक के लिए संघर्ष करने की जरूरत है.
उन्होंने कहा कि राज्य व देश के विकास के लिए सम्राट अशोक के राज से सीख लेने की जरूरत है. उन्होंने किसी का नाम लिये बगैर कहा कि ऐसे नेताओं से सचेत व सावधान रहने की जरूरत है, जो वोट लेकर भी चोट पहुंचाने का काम कर रहे हैं. गांव-गांव तक शराब पहुंचाने वाले अब शराब बंद कराने में लगे हैं. राज्य में शिक्षा व स्वास्थ्य व्यवस्था को सुधारने की जरूरत है.
उन्होंने कहा कि जब कोलकाता,चेन्नई, मुंबई का नाम बदला जा सकता है तो पटना का नाम पाटलिपुत्र क्यों नहीं हो सकता है. समारोह में सांसद राम कुमार शर्मा, विधायक सुधांशु शेखर, विधान पार्षद संजीव श्याम सिंह, राजेश यादव, भूदेव चौधरी, दशई चौधरी, मालती कुशवाहा, जेपी वर्मा सहित अन्य नेताओं ने संबोधित किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement