इस मौसम का सबसे गरम दिन रहा सोमवार, पारा 40 डिग्री के पार
पटना : भारतीय मौसम विज्ञान विभाग का अनुमान कि यह साल सबसे गरम होगा, इसका असर दिखने लगा. पटना में 20 दिन पहले ही गरम हवा चलने लगी है. पारा भी सामान्य से पांच डिग्री अधिक पार कर चुका है. पिछले दस सालों के रिकॉर्ड को देखें तो ऐसी स्थिति 20 अप्रैल के बाद आती […]
पटना : भारतीय मौसम विज्ञान विभाग का अनुमान कि यह साल सबसे गरम होगा, इसका असर दिखने लगा. पटना में 20 दिन पहले ही गरम हवा चलने लगी है. पारा भी सामान्य से पांच डिग्री अधिक पार कर चुका है. पिछले दस सालों के रिकॉर्ड को देखें तो ऐसी स्थिति 20 अप्रैल के बाद आती थी, लेकिन इस बार यह तीन अप्रैल को ही देखने को मिला. मौसम विज्ञान केंद्र पटना के वैज्ञानिक आनंद शंकर के मुताबिक इस साल पटना में अधिक गरमी पड़ेगी.
तीन अप्रैल को ही शहर का अधिकतम तापमान 40 डिग्री पार कर जाना, इस बात को स्थापित करता है. यह इस मौसम में सबसे अधिक रहा. आने वाले तीन चार दिनों तक मौसम इसी तरह का बना रहेगा. लू चलने का भी अलर्ट जारी किया गया है. ऐसे में लोगों को लू से बचने के उपाय भी करने होंगे.
गया व डेहरी सबसे गरम
पटना का अधिकतम तापमान सोमवार को 40.3 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं, न्यूनतम तापमान 23.8 डिग्री सेल्सियस रहा. हवा की अार्द्रता भी 23 फीसदी रही, जिससे हवा ज्यादा गरम लग रही थी. सूबे में सबसे ज्यादा गरमी गया और डेहरी में पड़ी. यहां का अधिकतम तापमान 42.4 डिग्री सेल्सियस रहा.
अप्रैल में अपना शहर कब-कब रहा सबसे गरम
साल अधिकतम तिथि
2016 44.5 30 अप्रैल
2015 40.4 22 अप्रैल
2014 42.1 26 अप्रैल
2013 41.5 30 अप्रैल
2012 41.3 30 अप्रैल
2011 39.2 16 अप्रैल
2010 43.5 20 अप्रैल
2009 41.4 27 अप्रैल
2008 42.6 28 अप्रैल
2007 42.4 23 अप्रैल
छह के बाद राहत
मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक फिलहाल ऐसा कोई सिस्टम नहीं बन रहा है जिससे लोगों को गरमी से राहत मिल सके. यह स्थिति गुरुवार तक बनी रहेगी. इसके बाद ही बारिश के आसार नजर आ रहे हैं. ऐसे में गरमी से परेशान लोगों को छह के बाद ही राहत मिल सकती है. राजधानी में गरमी की तपिश शुरू हो गयी है. सोमवार को तेज धूप से बचने की कोशिश करतीं युवतियां.