15.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रामनवमी के अवसर पर राज्यपाल, सीएम नीतीश ने बिहार व देशवासियों को हार्दिक बधाई, शुभकामनाएं दी

पटना : बिहार के राज्यपाल रामनाथ कोविन्द और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रामनवमी के पावन अवसर पर बिहारवासियों व देशवासियों को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दी है. राज्यपाल कोविन्द ने अपने शुभकामना संदेश में कहा है कि रामनवमी का पर्व भगवान राम के जन्मोत्सव के रूप में पूरी उमंग, भक्ति और श्रद्धा के साथ मनाया […]

पटना : बिहार के राज्यपाल रामनाथ कोविन्द और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रामनवमी के पावन अवसर पर बिहारवासियों व देशवासियों को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दी है. राज्यपाल कोविन्द ने अपने शुभकामना संदेश में कहा है कि रामनवमी का पर्व भगवान राम के जन्मोत्सव के रूप में पूरी उमंग, भक्ति और श्रद्धा के साथ मनाया जाता है.

राज्यपाल द्वारा आज जारी शुभकामना संदेश में कहा गया है कि प्रभु राम भारतीय संस्कृति में शक्ति, शांति, शील और सदाचार के निधान माने गये हैं. मर्यादा पुरुषोत्म राम के जीवनादर्श सत्य, प्रेम, मैत्री, त्याग, तपस्या और बंधुत्व की ओर समस्त मानवता को अभिप्रेरित करते हैं. राज्यपाल ने रामनवमी पर्व को भगवान श्रीराम के आदर्शो के अनुरुप शांति और सदभावनापूर्वक आयोजित करने का अनुरोध किया है.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मर्यादा पुरुषोतम भगवान राम के जन्मोत्सव और रामनवमी पर्व के अवसर पर प्रदेश एवं देशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी.सीएमनीतीश ने अपने शुभकामना संदेश में कहा कि मर्यादा पुरुषोतम भगवान राम के आदर्शों को अपने जीवन में उतारना चाहिये. भगवान राम द्वारा स्थापित जीवन मूल्य आज भी प्रासंगिक है. भगवान राम के आदर्श समर्पण एवं त्याग को अपनाकर राज्य और देश की प्रगति में पूरी निष्ठा के साथ सहभागी बने.

मुख्यमंत्री ने कहा है कि रामनवमी जैसे पर्व राष्ट्रीय एकता अखंडता तथा देश की सांस्कृतिक विरासत को मजबूत करते हैं. उन्होंने राज्यवासियों से आहवान किया है कि पावन पर्व रामनवमी को आपसी भाईचारा पारस्परिक प्रेम, सामाजिक सदभाव के साथ मिल जुलकर हर्षोल्लास के साथ मनाये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें