आज संपन्न होगी चंपारण सत्याग्रह पदयात्रा

22 मार्च को कुम्हरार से शुरू हुई थी यह पदयात्रा, भितिहरवा में होगी संपन्न पटना : गांधी जी के चंपारण सत्याग्रह की 100वीं सालगिरह पर 15 दिवसीय पदयात्रा पूरी करने के बाद आज बुधवार को पदयात्रा समाप्त होगी. मंगलवार को प्रतिदिन 20 किलोमीटर की यात्रा तय कर इसमें शामिल लोग पश्चिम चंपारण केभितिहरवा गांधी आश्रम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 5, 2017 6:17 AM
22 मार्च को कुम्हरार से शुरू हुई थी यह पदयात्रा, भितिहरवा में होगी संपन्न
पटना : गांधी जी के चंपारण सत्याग्रह की 100वीं सालगिरह पर 15 दिवसीय पदयात्रा पूरी करने के बाद आज बुधवार को पदयात्रा समाप्त होगी. मंगलवार को प्रतिदिन 20 किलोमीटर की यात्रा तय कर इसमें शामिल लोग पश्चिम चंपारण केभितिहरवा गांधी आश्रम पहुंचे. जहां, गांधी जी के सपने और बुनियादी शिक्षा व्यवस्था को लागू करने का संदेश दिया. स्वयंसेवी संस्था के सुजीत कुमार ने बताया कि पदयात्राकी शुरुआत 22 मार्च को कुम्हरार से शुरू की गयी थी.
इसका समापन पांच अप्रैल को पश्चिम चंपारण के भितिहरवा में किया जायेगा. यात्रा में 11 सदस्यीय टीम सफर कर अभिभावकों, पंचायती राज के प्रतिनिधियाें, शिक्षकगण, शिक्षा प्रेमियों, समाज के बुद्धिजीवियों के बीच बच्चों में बुनियादी शिक्षा को मजबूत करने के लिए लोगों को जागरूक किया. इसके अलावे टीम गांव, टोले औश्र विद्यालयों में ठहरने के क्रम में गांधी जी से संबंधित कहानियों का वाचन और उस पर चर्चा भी कर रही है. भाषा और गणित सीखने-सिखाने की रोचक गतिविधियों का प्रदर्शन भी कर रही है.

Next Article

Exit mobile version