दुपट्टे का फंदा बना कर छात्रा ने कर ली खुदकुशी

फुलवारीशरीफ : प्रखंड के खलीलपुरा में किराये में राजेंद्र पंडित के घर में रहनेवाली बीस वर्षीया इंटर पास छात्रा रेखा कुमारी ने अपने कमरे में बांस में दुपट्टा का फंदा बना कर मौत के आगोश में झूल गयी ़ मृतका रेखा ने चितकोहरा के राजकीय कन्या उच्च विद्यालय से इंटर की परीक्षा पास कर ली […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 5, 2017 6:26 AM
फुलवारीशरीफ : प्रखंड के खलीलपुरा में किराये में राजेंद्र पंडित के घर में रहनेवाली बीस वर्षीया इंटर पास छात्रा रेखा कुमारी ने अपने कमरे में बांस में दुपट्टा का फंदा बना कर मौत के आगोश में झूल गयी ़ मृतका रेखा ने चितकोहरा के राजकीय कन्या उच्च विद्यालय से इंटर की परीक्षा पास कर ली थी़ परिजन उसकी शादी के लिए तैयारी कर रहे थे
घटना का पता चलते ही घर में मौजूद रेखा के दो भाई सुनील और सन्नी चीत्कार करने लगे़ दोनों भाइयो के रोने की आवाज सुन कर जमा लोगों ने स्थानीय थाने को सुचना दी ़ मौके पर पहुंचकर पुलिस ने छात्रा का शव कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा़ पुलिस का कहना है की फंदे से लटकने के बाद लड़की का पैर जमीन से टच हो रहा था, इसलिए वह सशंकित है़
मृतका के पिता और वैशाली के महुआ थाना के छतवारा खासपट्टी गाँव निवासी राम दयाल दास ने बताया की वह राजमिस्त्री का काम करने गये थे जब वापस देर शाम घर लौटे तो बेटी के आत्महत्या करने की जानकारी हुई़ उनकी पत्नी लीला देवी अपने छोटे बेटे छोटू के साथ चार- पांच दिनों पूर्व अपने भाई के घर महनार चैती छठ व्रत में गयी थी ़

Next Article

Exit mobile version