Advertisement
जिलाधिकारी ने की जांच, समन्वयक निलंबित
शौचालय िनर्माण में अनियमितता मामला खजूरी पंचायत को ओडीएफ घोषित करने का नौबतपुर : प्रखंड की खजूरी पंचायत में स्वच्छ भारत अभियान के तहत शौचालय निर्माण में हुई व्यापक अनियमितता की जांच करने मंगलवार को डीएम संजय अग्रवाल, डीडीसी अमरेंद्र कुमार सिंह और दानापुर एसडीओ पहुंचे. अधिकारियों ने वार्ड नं 6 और 7 में डोर- […]
शौचालय िनर्माण में अनियमितता
मामला खजूरी पंचायत को ओडीएफ घोषित करने का
नौबतपुर : प्रखंड की खजूरी पंचायत में स्वच्छ भारत अभियान के तहत शौचालय निर्माण में हुई व्यापक अनियमितता की जांच करने मंगलवार को डीएम संजय अग्रवाल, डीडीसी अमरेंद्र कुमार सिंह और दानापुर एसडीओ पहुंचे. अधिकारियों ने वार्ड नं 6 और 7 में डोर- टू- डोर जाकर जांच की. जांच में बड़े पैमाने पर अनियमितता पायी गयी. डीएम यह देख भौंचक रह गये कि 80 फीसदी घरों में शौचालय नहीं है.
लोग खुले में शौच जा रहे हैं. शौचालय निर्माण के लिए कहीं गड्ढा ही खुदा है, तो कहीं ईंट जोड़े जा रहे हैं. उन्होंने ग्रामीणों से पूछताछ की. कुछ ग्रामीणों ने बिचौलियों द्वारा नाजायज वसूली की भी बात कही. वार्ड नं 6 के वार्ड सदस्य अमर महतो ने आरोप लगाया कि उनसे धोखे से ओडीएफ पर साइन करा लिया गया. डीएम ने भारी अनियमितता पाये जाने पर स्वच्छता अभियान के प्रखंड समन्वयक अभयचंद्र भारती को निलंबित कर दिया.
दरअसल में यह मामला तब तूल पकड़ा जब बीडीओ ने उक्त पंचायत में एक सरकारी कार्यक्रम आयोजित कर खजूरी पंचायत को ओडीएफ घोषित कर दिया. इस समारोह में केंद्रीय राज्यमंत्री और स्थानीय सांसद रामकृपाल यादव के हाथों ओडीएफ का प्रमाणपत्र भी वितरण करा दिया. जब यह मामला प्रकाश में आया, तो तफतीश शुरू हुई.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement