मानसिक अस्वस्थ व्यक्ति को चोर समझ लोगों ने की पिटाई
पटना : गांधी मैदान थाने के लालजी टोला में लोगों ने बिना सोचे-समझे एक मानसिक रूप से अस्वस्थ व्यक्ति को चोर समझ लिया और उसकी जम कर पिटाई कर दी. लोगों की काफी भीड़ जमा हो गयी. हालांकि, घटना की जानकारी मिलने पर गांधी मैदान पुलिस पहुंची और भीड़ के चंगुल से उसे निकाला गया. […]
पटना : गांधी मैदान थाने के लालजी टोला में लोगों ने बिना सोचे-समझे एक मानसिक रूप से अस्वस्थ व्यक्ति को चोर समझ लिया और उसकी जम कर पिटाई कर दी. लोगों की काफी भीड़ जमा हो गयी. हालांकि, घटना की जानकारी मिलने पर गांधी मैदान पुलिस पहुंची और भीड़ के चंगुल से उसे निकाला गया. इसके बाद पुलिस ने जब उसके खिलाफ लिखित शिकायत मांगी, तो सभी खिसक गये. इसके बाद पुलिस ने जब छानबीन की, तो उक्त व्यक्ति मानसिक रूप से अस्वस्थ निकला और फिर उसे छोड़ दिया गया. इसके बाद गांधी मैदान थानाध्यक्ष प्रियरंजन ने लोगों की जम कर क्लास लिया कि बिना सोचे-समझे उसकी पिटाई क्यों कर दी.
सूत्रों के अनुसार एक व्यक्ति लालजी टोला में एक मकान के अंदर घुसने का प्रयास कर रहा था और खिड़की और किवाड़ को जोर-जोर से पीट रहा था. इसके बाद हल्ला सुन कर लोग नीचे उतरे और उस व्यक्ति की बिना सोचे-समझे ही पिटाई कर दी. किसी ने पुलिस को भी फोन कर बुला लिया. गांधी मैदान थानाध्यक्ष प्रियरंजन ने बताया कि उक्त व्यक्ति चोर नहीं था, बल्कि मानसिक रूप से अस्वस्थ था.
दो युवक हुए जख्मी
पटना सिटी. मेहंदीगंज निवासी गोरेलाल राय व विशाल राय बाइक से आने के क्रम में बिजली के खंभे से टकरा जख्मी हो गये़ इन्हें एनएमसीएच में भरती कराया गया है.