पूर्व ड्रग कंट्रोलर वाइके जायसवाल की संपत्ति जब्त
पटना : प्रवर्तन निदेशालय (इडी) ने पटना के पूर्व ड्रग कंट्रोलर वाइके जायसवाल की सभी अवैध संपत्ति को जब्त कर लिया है. इडी ने इनकी संपत्ति को जब्त करने से संबंधित अंतरिम स्तर पर कार्रवाई पूरी कर दी है. सभी संपत्ति को जब्त करते हुए इन्हें सील कर दिया गया है. इसमें वाराणसी और पटना […]
पटना : प्रवर्तन निदेशालय (इडी) ने पटना के पूर्व ड्रग कंट्रोलर वाइके जायसवाल की सभी अवैध संपत्ति को जब्त कर लिया है. इडी ने इनकी संपत्ति को जब्त करने से संबंधित अंतरिम स्तर पर कार्रवाई पूरी कर दी है. सभी संपत्ति को जब्त करते हुए इन्हें सील कर दिया गया है. इसमें वाराणसी और पटना में प्राइम लोकेशन पर घर, जमीन और व्यावसायिक स्थान शामिल हैं, जिनकी सरकारी मूल्य करीब 22 लाख रुपये हैं. जबकि जब्त किये गये बैंक एकाउंट, एलआइसी, शेयर समेत अन्य रूप में निवेश किये गये अचल संपत्ति का मूल्य करीब 90 लाख है. इसमें विभिन्न बैंकों में सिर्फ 36 लाख रुपये के फिक्स डिपोजिट शामिल हैं. इसके अलावा करीब एक दर्जन एलाइसी की पॉलिसी और दर्जनों कंपनियों के शेयर भी मौजूद हैं. अचल संपत्ति के रूप में वाराणसी में पांच स्थानों पर जमीन के प्लॉट हैं.
इसके अलावा पटना के सबसे महंगे व्यावसायिक इलाके बोरिंग रोड चौराहा पर स्थित वर्मा सेंटर में एक ऑफिस स्पेस, आशियाना हरनिवास में एक व्यावसायिक कार्यालय और पॉश इलाका एस के पुरी में चार हजार वर्ग फीट जमीन में बना आलीशान घर शामिल हैं. आशियाना हरनिवास वाली संपत्ति उन्होंने अपनी पत्नी के नाम पर ले रखी है. राज्य की विशेष निगरानी इकाई (ने वर्ष 2009 में ही जायसवाल के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति के मामले में सख्त कार्रवाई करते हुए छापेमारी की थी.
इसके बाद यह मामला पीएमएलए (प्रीवेंशन ऑफ मनी लांड्रिंग एक्ट) के अंतर्गत कार्रवाई करने के लिए इडी को ट्रांसफर कर दिया गया. इसके तहत ही इडी ने इस मामले में कार्रवाई की है.