पप्पू यादव को हथकड़ी लगाना पुलिस को पड़ सकता है महंगा, लोकसभा अध्यक्ष ने मांगी रिपोर्ट
पटना : जन अधिकार पार्टी के प्रमुख और लोकसभा सांसद पप्पू यादव को कोर्ट में पेशी के दौरान हथकड़ी लगाने का मामला तूल पकड़ते जा रहा है. मामले की गंभीरता को देखते हुए लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने इस मामलेमें विस्तृत रिपोर्टकी मांगकी है. मीडिया रिपोर्ट्स के इस मामले में जेल प्रशासन और पुलिस दोनों […]
पटना : जन अधिकार पार्टी के प्रमुख और लोकसभा सांसद पप्पू यादव को कोर्ट में पेशी के दौरान हथकड़ी लगाने का मामला तूल पकड़ते जा रहा है. मामले की गंभीरता को देखते हुए लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने इस मामलेमें विस्तृत रिपोर्टकी मांगकी है. मीडिया रिपोर्ट्स के इस मामले में जेल प्रशासन और पुलिस दोनों जांच के घेरे में हैं. लोकसभा अध्यक्ष की ओर से यह कहा गया है कि रिपोर्ट मिलने के बाद इस मामले पर नियमानुसार कार्रवाई की जायेगी. बुधवार को सांसद पप्पू यादव की पत्नी रंजीता रंजन ने लोकसभा में इस मामले को उठाते हुए, यह प्रश्न किया कि आखिर, कौन सा ऐसा अपराध पप्पू यादव ने कर दिया था, या फिर, प्रशासन को ऐसा कौन सा डर समाया था कि कानून से इतर जाकर पेशी के दौरान पप्पू यादव को हथकड़ी पहना दी गयी ?
इससे पूर्व पप्पू यादव को कोर्ट में पेशी के दौरान हथकड़ी लगाये जाने को लेकर कोर्ट ने पुलिस को फटकार लगायी थी और हथकड़ी तुरंत खोलने का आदेश दिया था. गौरतलब हो कि पप्पू यादव और उनके समर्थकों ने 27 मार्च को बजट सत्र के दौरान विधान सभा घेरो आंदोलन किया था, जिसमें पुलिस ने जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ताओं पर लाठियां बरसायीं और आंसू गैस के गोले भी छोड़े. इसी मामले में पुलिस ने पप्पू यादव को गिरफ्तार कर उन्हें कोर्ट में पेश किया था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पप्पू यादव ने बिहार पुलिस के कई अधिकारियों को नामजद करते हुए कोर्ट में मुकदमा भी दर्ज कराया है और जान से मारने की साजिश का आरोप भी लगाया है.