पत्नी को गला दबा कर मारने का प्रयास, पति गिरफ्तार
दानापुर : दहेज में एक लाख, बाइक व सोने की चेन की मांग करते हुए सुनील ने पत्नी मधु को गला दबा कर जान मारने का प्रयास किया. मधु को गंभीर हालत में इलाज के लिए सगुना मोड़ स्थित निजी अस्पताल में भरती कराया गया है. यह घटना दानापुर थाने के बीबीगंज में मंगलवार की […]
दानापुर : दहेज में एक लाख, बाइक व सोने की चेन की मांग करते हुए सुनील ने पत्नी मधु को गला दबा कर जान मारने का प्रयास किया. मधु को गंभीर हालत में इलाज के लिए सगुना मोड़ स्थित निजी अस्पताल में भरती कराया गया है. यह घटना दानापुर थाने के बीबीगंज में मंगलवार की रात हुई. इस संबंध में पीड़िता के पिता रामाधार राय ने अपने दामाद सुनील कुमार व उसके मां-पिता समेत अन्य के विरुद्ध मामला दर्ज कराया है.
इस मामले में पुलिस ने पति सुनील कुमार को गिरफ्तार कर पूछताछ के बाद जेल भेज दिया. राजीव नगर थाने के राजीव नगर नाला पर निवासी रामाधार राय ने दर्ज प्राथमिकी में आरोप लगाया है कि अपनी पुत्री मधु कुमारी की शादी बीबीगंज निवासी सुनील कुमार के साथ 2014 में की थी. उन्होंने बताया कि शादी के छह माह के बाद से ही मेरी पुत्री को ससुरालवाले दहेज में एक लाख रुपये, बाइक व सोने की चेन के खातिर मारपीट व प्रताड़ित करने लगे.
उन्होंने बताया कि मंगलवार की रात में मेरी पुत्री मधु को उसके पति सुनील वउसके सास-ससुर ने गला दबा कर जान मारने का प्रयास किया. पुत्री के हल्ला करने पर पड़ोसी जुटे, तो उसकी जान बची. पड़ोसी ने फोन पर सूचना दी, तो हमलोग आये और अपनी पुत्री को इलाज के लिए अस्पताल में ले गये. थानाध्यक्ष ने बताया कि पीड़िता के पिता के बयान पर मामला दर्ज किया गया है. आरोपित पति सुनील को गिरफ्तार कर जांच की जा रही है.