पटना : कंकड़बाग थाने के पंच शिव मंदिर के पास बच्चे का लॉकेट व एक महिला की चेन छीन कर भाग रहे उचक्के सोनू को लोगों ने पकड़ लिया और उसकी जम कर पिटाई कर दी. इसके बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया. सोनू मूल रूप से पटना सिटी के बेगमपुर का रहनेवाला है. इसके साथ एक और उचक्का था, जो भाग निकलने में सफल रहा. लोगों ने उसके पास से लॉकेट व चेन बरामद कर लिया, जिसे फिर उक्त महिला को सौंप दिया गया.
बताया जाता है कि पंच शिव मंदिर के पास साईं मंदिर है और वहां गुरुवार को भक्तों की काफी भीड़ रहती है. इस दौरान मौके का फायदा उठा कर उचक्के ने एक बच्चे का लॉकेट ब्लेड से काट कर निकाल लिया. इसके बाद एक महिला के गले से चेन खींच कर भागने लगा. महिला ने हो हल्ला मचाया, तो उसे खदेड़ कर पकड़ लिया गया. इसके बाद लोगों की काफी भीड़ जमा हो गयी. उसकी जम कर पिटाई की गयी. इसी बीच पुलिस की गश्ती टीम भी पहुंच गयी और भीड़ के चंगुल से सोनू को निकाला और थाना ले आयी. पूछताछ के दौरान उसने अपने आप को दर्जी बताया. उसने अपने दूसरे साथी का भी नाम बताया है, जिसे पकड़ने के लिए कंकड़बाग पुलिस छापेमारी कर रही है.