17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मौर्यालोक व कंकड़बाग में उठा डोर-टू-डोर कचरा

पटना. डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन की शुरुआत मौर्यालोक व कंकड़बाग के कुछ इलाकों से हुई. पथ्या एजेंसी के आरके रंजन के निर्देश पर कचरा उठाव किया गया. उन्होंने कहा कि एक दो दिनों के भीतर एजेंसी एक टॉल फ्री नंबर भी जारी करेगी, जिसका घर से कचरा उठाव नहीं होने या सफाई को लेकर अन्य तरह […]

पटना. डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन की शुरुआत मौर्यालोक व कंकड़बाग के कुछ इलाकों से हुई. पथ्या एजेंसी के आरके रंजन के निर्देश पर कचरा उठाव किया गया. उन्होंने कहा कि एक दो दिनों के भीतर एजेंसी एक टॉल फ्री नंबर भी जारी करेगी, जिसका घर से कचरा उठाव नहीं होने या सफाई को लेकर अन्य तरह की शिकायत में उपयोग किया जा सकेगा. वहीं, निश्का एजेंसी की ओर से कंकड़ बाग के कुछ इलाकों में डोर टू डोर कचरा कलेक्शन किया गया. एजेंसी की रागिनी ने बताया कि टॉल फ्री नंबर 180034563 जारी किया गया है. इस पर शिकायत की जा सकती है.
पटना. डोर टू डोर कचरा कलेक्शन के उद्घाटन केमौके पर नगर विकास व आवास विभाग के मंत्री महेश्वर हजारी ने कहा कि नगर निगम राज्य का आईना है. इसे साफ रखने की जरूरत है.
प्रकाश पर्व के दौरान हम लोगों ने ऐसा किया है. अब साफ-सफाई के मामले में पैसे की कमी नहीं होगी. उन्होंने कहा कि प्रधान सचिव एक कमेटी बनाएं, जो समय-समय पर सफाई का निरीक्षण करे, ताकि व्यवस्था ठीक से चलती रहे. उन्होंने बरसात से पहले बैठक कर जलजमाव नहीं हो इसे सुनिश्चित करने की भी बात कही. उन्होंने कहा कि बरसात से पहले सभी संप हाउस को ठीक किया जाये. वहीं प्रधान सचिव चैतन्य प्रसाद ने कहा कि सफाई के इस मापदंड को हमें प्रकाश पर्व की तरह ही रखना है. उन्होंने नगर आयुक्त को डोर टू डोर कचरा कलेक्शन का मॉडल तैयार करने के लिए धन्यवाद दिया.
हम दान मांगते हैं, हमें कूड़ा दान दो : होगा स्वच्छ भारत, वचन दो, जुबान दो. सुंदर दिखेगा पटना, बस जरा सा ध्यान दो. घर घर यहीं गुहार लगायेगा नगर निगम. हम दान मांगते हैं हमें कूड़ा दान दो. मेयर अफजल इमाम ने डोर टू डोर कचरा कलेक्शन उद्घाटन के मौके पर अपनी बात इसी अंदाज में रखी. शेर पढ़ने के बाद उन्होंने कहा कि डोर टू डोर कचरा कलेक्शन शहरवासियों के लिए सौगात है. नगर अायुक्त अभिषेक सिंह ने निगम के प्रयासों के बारे में जानकारी दी. पार्षद आभा लता ने भी अपनी बात रखी. शीर्षत कपिल अशोक ने धन्यवाद ज्ञापन किया.
नुक्कड़ नाटक का हुआ आयोजन : उद्घाटन के मौके पर निगम की ओर से नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया. कालिदास के रंगकर्मियों ने नाटक प्रस्तुत कर लोगों को सफाई व डोर टू डोर कचरा कलेक्शन की जानकारी दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें