प्रमाणपत्र नहीं देने वाले डीइओ पर होगी कार्रवाई

19 से 22 अप्रैल तक शिक्षा विभाग को सौंपे उपयोगिता प्रमाणपत्र पटना : शिक्षा विभाग ने जिलों से अविलंब लंबित उपयोगिता प्रमाणपत्र देने को कहा है. इसके लिए 19 से 22 अप्रैल तक जिलावार तरीख तय की गयी है. अगर निर्धारित तारीख को कोई जिला उपयोगिता प्रमाणपत्र नहीं देते हैं उनके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 7, 2017 7:02 AM
19 से 22 अप्रैल तक शिक्षा विभाग को सौंपे उपयोगिता प्रमाणपत्र
पटना : शिक्षा विभाग ने जिलों से अविलंब लंबित उपयोगिता प्रमाणपत्र देने को कहा है. इसके लिए 19 से 22 अप्रैल तक जिलावार तरीख तय की गयी है. अगर निर्धारित तारीख को कोई जिला उपयोगिता प्रमाणपत्र नहीं देते हैं उनके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. इसके लिए शिक्षा विभाग के सचिव जितेंद्र श्रीवास्तव ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को निर्देश दे दिया है. उन्होंने सभी जिलों को वित्तीय वर्ष 2016-17 में लाभुक आधारित योजनाओं व माध्यमिक, उच्च माध्यमिक के नियोजित शिक्षकों, पुस्तकालयाध्यक्षों, संस्कृत-मदरसा-अल्पसंख्यक विद्यालयों के शिक्षक के वेतन का उपयोगिता प्रमाणपत्र मांगा है.
इसके लिए सभी जिले 12 से 18 अप्रैल तक अपने जिलों में कैंप के जरिये सभी पदाधिकारियों की बैठक कर उपयोगिता प्रमाणपत्र ले लें. 19 अप्रैल को पटना, रोहतास, बक्सर, कैमूर, भोजपुर, नालंदा, दरभंगा, मधुबनी व समस्तीपुर के डीइओ शिक्षा विभाग में आयोजित बैठक में उपयोगिता प्रमाण पत्र देंगे. वहीं, 20 अप्रैल को मुंगेर, शेखपुरा, लखीसराय, जमुई, खगड़िया, बेगूसराय, सहरसा, मधेपुरा के डीइओ को उपयोगिता प्रमाण पत्र देना है.

Next Article

Exit mobile version