34,540 कोटि के शिक्षकों का जून में होगा तबादला

पटना : राज्य के प्रारंभिक स्कूलों में नियुक्त 34,540 कोटि के शिक्षकों का जून में अंतर जिला तबादला किया जायेगा. इसके लिए दो मई तक सभी जिलों में जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय में शिक्षकों के आवेदन लिये जायेंगे. शिक्षा विभाग ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है. प्राथमिक शिक्षा निदेशक एम रामचंद्रूडू ने इस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 7, 2017 7:03 AM
पटना : राज्य के प्रारंभिक स्कूलों में नियुक्त 34,540 कोटि के शिक्षकों का जून में अंतर जिला तबादला किया जायेगा. इसके लिए दो मई तक सभी जिलों में जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय में शिक्षकों के आवेदन लिये जायेंगे. शिक्षा विभाग ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है. प्राथमिक शिक्षा निदेशक एम रामचंद्रूडू ने इस संबंध में सभी जिलों के डीइओ-डीपीओ (स्थापना) को निर्देश दे दिया है. उन्होंने निर्देश दिया है कि 34540 कोटि के सहायक शिक्षकों का फरवरी में ही एकल जिला स्थानांतरण की नीति का निर्धारण किया गया है.
इनका तबादला जून महीने में किया जायेगा. इसके लिए आवेदन लेने की प्रक्रिया शुरू की जाये और दो मई तक जो शिक्षक तबादला के इच्छुक हैं उनसे आवेदन लिया जाये. इसके बाद संबंधित जिला के डीइओ-डीपीओ आवेदनों की सॉफ्ट कॉपी और हार्ड कॉपी 15 मई तक विभाग को उपलब्ध करायें. साथ ही 30 जून तक जिलों में खाली होने वाले सहायक शिक्षकों की विषयवार रिक्तियां भी उपलब्ध करायें.
प्राथमिक शिक्षा निदेशक ने साफ किया है कि अंतर जिला स्थानांतरण में उन पर विचार किया जाये जो समान विषय के होंगे. साथ ही उर्दू भाषा के सहायक शिक्षकों को अन्य जिले में उर्दू के शिक्षक पद के लिए ही अंतर जिला स्थानांतरण का लाभ मिल सकेगा. इसके अलावा वैसे शिक्षक जिनकी नियुक्ति संदिग्ध या जिसे विभाग ने अमान्य या अवैध घोषित किये गये संस्थानों के शैक्षणिक-प्रशैक्षणिक प्रमाण पत्र के आधार पर हुई है, उनका अंतर जिला स्थानांतरण नहीं होगा. ऐसे शिक्षकों का आवेदन न लिया जाये और उनके खिलाफ विधि सम्मत कार्रवाई की जाये.
शिक्षकों को आवेदन के साथ देना होगा : सेवा पुस्तिका, नियुक्ति पत्र, वेतन परची, वरीयता से संबंधित प्रमाणपत्र, शैक्षणिक व प्रशैक्षणिक प्रमाणपत्र की फोटो कॉपी देनी होगी. इसे गजटेड ऑफिसर से अटेस्टेड करना होगा. साथ ही दो पासपोर्ट साइज फोटो ग्राफ खुद से साइन कर देना होगा.

Next Article

Exit mobile version