ग्रामीण डाकसेवक की हड़ताल से पत्र और पार्सल बांटने का काम प्रभावित

पटना : पटना परिमंडल ग्रामीण डाकसेवकों की हड़ताल पर रहने के कारण पटना जीपीओ सहित अन्य डाकघरों में पत्र व पार्सल वितरण कार्य प्रभावित हो रहा है. इससे निबटने के लिए पटना जीपीओ ने गुरुवार को नियमित पोस्टमैन को अतिरिक्त भार देकर पत्र और पार्सल वितरण का कार्य कराया.इससे अधिकारियों ने राहत की सांस ली. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 7, 2017 7:36 AM
पटना : पटना परिमंडल ग्रामीण डाकसेवकों की हड़ताल पर रहने के कारण पटना जीपीओ सहित अन्य डाकघरों में पत्र व पार्सल वितरण कार्य प्रभावित हो रहा है. इससे निबटने के लिए पटना जीपीओ ने गुरुवार को नियमित पोस्टमैन को अतिरिक्त भार देकर पत्र और पार्सल वितरण का कार्य कराया.इससे अधिकारियों ने राहत की सांस ली. लेकिन, तीन दिनों से पत्र वितरण नहीं होने के कारण दर्जनों की संख्या में लोग पटना जीपीओ अपने पत्र लेने पहुंचे. फुलवारी से आये राकेश झा और सिपारा के मनीष चौधरी ने बताया कि तीन दिनों पहले ही स्पीड पोस्ट आया था, लेकिन अब तक नहीं मिला. इसलिए जीपीओ आना पड़ा. यहां जानकारी मिली कि कर्मचारी फील्ड में जा चुके हैं. आज आपको डाक मिल जायेगा. इसी तरह की शिकायत कई लोगों ने की.
अखिल भारतीय ग्रामीण डाकसेवक संघ के आह्वान पर पटना परिमंडल के 150 ग्रामीण डाकसेवक पटना जीपीओ परिसर में चौथे दिन भी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहे. संघ के प्रमंडलीय सचिव ब्रज किशोर शर्मा ने बताया कि चीफ पोस्टमास्टर अभिजीत भट्टाचार्य अौर संघ के पदाधिकारियों के बीच वार्ता हुुई, लेकिन कोई ठोस नतीजा नहीं निकला. उन्होंने बताया कि चीफ पोस्टमास्टर ने लिखित आश्वासन देने से इनकार कर दिया. इस संबंध में चीफ पोस्टमास्टर से संपर्क करने का कई बार प्रयास किया गया, लेकिन बात नहीं हो सकी.
डाकघर से मिली जानकारी के अनुसार काम में बाधा डालने के आरोप में दो ग्रामीण डाकसेवकों को पटना जीपीआे से हटा कर कर मूल पद पर वापस कर दिया गया है. अधिकारियों ने बताया कि डाकसेवकों की हड़ताल पर रहने के बावजूद पत्र- पार्सल वितरण का कार्य नियमित रूप से हो रहा है. कहीं कोई परेशानी नहीं है. इस काम में नियमित पोस्टमैन का काफी सहयोग मिल रहा है.
काम प्रभावित
पटना जीपीओ, सचिवालय, अनिसाबाद, दानापुर कैंट, लोहिया नगर, वेटनरी काॅॅलेज, आशियाना नगर, पाटलिपुत्र, शास्त्र नगर तथा खगौल डाकघर में पत्र व पार्सल बांटने का काम प्रभावित है.

Next Article

Exit mobile version