17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लालू यादव के पुत्रों को कैबिनेट से बर्खास्त करें CM नीतीश : सुशील मोदी

पटना : भाजपा नेता और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने आज मिट्टी घोटाले पर बड़ा बयान देते हुए कहा है कि अब मैं एेसे ही आरोप नहीं लगा रहा, मेरे पास अब पूरा प्रमाण है.भाजपा नेता ने कहा कि मेरे पास एेसे सुबूत हैं जिन्हें राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव भी खारिज नहीं […]

पटना : भाजपा नेता और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने आज मिट्टी घोटाले पर बड़ा बयान देते हुए कहा है कि अब मैं एेसे ही आरोप नहीं लगा रहा, मेरे पास अब पूरा प्रमाण है.भाजपा नेता ने कहा कि मेरे पास एेसे सुबूत हैं जिन्हें राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव भी खारिज नहीं कर सकते है. साथ ही सुशील मोदी ने इस मामले में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से नैतिकता के आधार पर तेजस्वी यादव एवं तेज प्रताप यादव को मंत्रिपरिषद से बर्खास्त करने की मांग की.

मिट्टी घोटाला मामले में आज पत्रकारों से बातचीत करते हुए भाजपा नेता सुशील मोदी ने कहा कि लालू प्रसाद के खिलाफ अब तो मेरे पास पूरे सुबूत हैंऔर अब वे बच नहीं सकते. सुशील मोदी नेराजदसुप्रीमो से सवाल करते हुए कहा कि लालू यादव को बताना चाहिए कि मॉल की जमीन कहां से आयी. उन्होंने लालू परिवार पर आरोपलगातेहुए कहा कि डिलाइट मार्केटिंग प्रा. लि. कंपनी के मालिक तेज प्रताप, तेजस्वी यादव और राबड़ी देवी है. भाजपा नेता ने कहा कि लालू यादव गरीब के बेटा है तो ये संपति कहां से आयी.

सुशील मोदी ने कहा कि रेलमंत्री रहते हुए ही लालू यादव ने ये भी घोटाला किया था. लालू को जवाब देना चाहिए कि खुद को वो चपरासी का बेटा बताते चलते हैं, गरीब का बेटा बताते चलते हैं तो एक गरीब के पास तीस साल में करोड़ों की संपत्ति कहां से आयी. उन्होंने घोटाले पर घोटाले किए और अब मिट्टी घोटाले में बचने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने कहा, खोदा मिट्टी निकला मॉल. प्रमाण के साथ साबित हुआ कि आज भी मॉल राबड़ी, तेजप्रताप और तेजश्वी यादव के नाम है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें