आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल

फतुहा : थाना क्षेत्र के महारानी चौक के पास सरकारी जमीन में घर बना कर रह रहे परिवार पर उस समय सितम गिरा जब बांकीपुर गोरख के दर्जनों अपराधियों ने गुरुवार की देर रात हमला कर उनका घर तोड़-फोड़ दिया और महिलाओं व पुरुषों को पीटा.जानकारी के अनुसार स्थानीय दबंगों द्वारा सरकारी जमीन को कमजोर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 8, 2017 7:18 AM
फतुहा : थाना क्षेत्र के महारानी चौक के पास सरकारी जमीन में घर बना कर रह रहे परिवार पर उस समय सितम गिरा जब बांकीपुर गोरख के दर्जनों अपराधियों ने गुरुवार की देर रात हमला कर उनका घर तोड़-फोड़ दिया और महिलाओं व पुरुषों को पीटा.जानकारी के अनुसार स्थानीय दबंगों द्वारा सरकारी जमीन को कमजोर तबके के लोगों से जबरन खाली करा कर उसे ऊंचे दाम पर बेचने का धंधा किया जाता है.
महारानी चौक के पास सड़क के दोनों किनारे परती सरकारी जमीन पर भू- माफिया की नजर है, जो जमीन पर कब्जा कर दुकान व मकान बना कर अपनी दुकानदारी कर रहे हैं. यह कार्य एक शातिर गैंग द्वारा किया जा रहा है. बताया जाता है कि गुरुवार देर रात मोगल ठठेरा के घर पर इस गैंग के 20-25 की संख्या में रहे सदस्यों धावा बोल कर दीवार तोड़ दी और सामान को क्षतिग्रस्त कर दिया. इसके बाद घर के महिला व पुरुष सदस्यों को जम कर पीटा.
अपराधियों की पिटाई से शिवमुनि, रेणु देवी, शीला देवी, गंगा सागर, रानी देवी व गंगा बिशुन ठठेरा गंभीर रूप से घायल हो गये हैं. दबंगों ने घर की नाकेबंदी कर रखी थी कि पीड़ित थाने तक नहीं पहुंच सकें,लेकिन किसी तरह घर की एक वृद्ध महिला ने घटना की सूचना थाने को दी. इसके बाद पुलिस पहुंची, तो सभी अपराधी फरार हो गये. पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए पीएचसी में भरती कराया है. पीड़ित परिवार ने दर्जनों लोगों के विरुद्ध थाने में लिखित शिकायत की है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

Next Article

Exit mobile version