बरार करता था जीएनडीयू में भी मूल्यांकन का काम

पटना : अनंत प्रीत बरार के तार गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी (जीएनडीयूू) से भी जुड़े हैं. अनंत उक्त यूनिवर्सिटी की परीक्षा के भी मूल्यांकन का काम करता था. अब इस यूनिवर्सिटी के मूल्यांकन का कार्य अनंत के पास होने के कारण परीक्षाओं में गड़बड़ी होने की संभावनाओं से इनकार नहीं किया जा सकता है. खास […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 8, 2017 7:23 AM
पटना : अनंत प्रीत बरार के तार गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी (जीएनडीयूू) से भी जुड़े हैं. अनंत उक्त यूनिवर्सिटी की परीक्षा के भी मूल्यांकन का काम करता था. अब इस यूनिवर्सिटी के मूल्यांकन का कार्य अनंत के पास होने के कारण परीक्षाओं में गड़बड़ी होने की संभावनाओं से इनकार नहीं किया जा सकता है. खास बात यह है कि अनंत बरार के पास उक्त विवि से मूल्यांकन कार्य का कोई भी एग्रीमेंट नहीं है. जिस प्रकार बीएसएससी की परीक्षाओं के मूल्यांकन का एग्रीमेंट नहीं था. यह खुलासा उस समय हुआ, जब अनंतप्रीत बरार को रिमांड पर लेकर एसआइटी ने पूछताछ की.
अब इस खुलासे के बाद एसआइटी की ओर से जीएनडीयू प्रशासन को जानकारी देगी और जांच करने की अनुशंसा करेगी. क्योंकि, अब विवि की परीक्षाओं के लिए उपयोग किये जानेवाले प्रश्नपत्र व आंसर सीट में भी गोलमाल की संभावनाओं से इनकार नहीं किया जा सकता है. क्योंकि, गुजरात की प्रिंटिंग प्रेस का संचालक विनित अग्रवाल इसके संपर्क में था और हो सकता है कि वहीं से जीएनडीयू के लिए प्रश्नपत्र व आंसर मंगवाये जाते होंगे. जीएनडीयू के शिक्षकों ने भी प्रश्नपत्र व आंसर सीट की खरीदारी में घोटाला होने का आरोप लगाया था. विदित हो कि अनंत बरार के पिता प्रो एएस बरार जीएनडीयू के तत्कालीन कुलपति रह चुके हैं.
मौखिक मूल्याकंन
अनंत बरार का बीएसएससी से भी कोई एग्रीमेंट नहीं था और वे मौखिक ही बीएसएससी की तमाम परीक्षाओं का मूल्यांकन कर रहे थे. साथ ही अनंत बरार देश के कई यूनिवर्सिटी की परीक्षाओं का मूल्यांकन मौखिक ही कर रहे थे. किसी में भी उनके पास कोई एग्रीमेंट नहीं था. अनंत बरार से पूछताछ में कई अहम जानकारियां हासिल हुई हैं और इसकी जानकारी संबंधित विश्वविद्यालय को भेजी जा रही है और एसआइटी उनसे अपने स्तर पर जांंच करने की अनुशंसाकर रही है.
अनंत को भेजा जेल
अनंत बरार को वापस बेऊर जेल भेज दिया गया है. उसे 48 घंटे के रिमांड पर लेकर पटना पुलिस आयी थी और पूछताछ की गयी. इसके बाद रिमांड की अवधि शुक्रवार को खत्म होने के बाद जेल भेज दिया गया.

Next Article

Exit mobile version