अपहरण व हत्या मामले में अनंत सिंह की पेशी
पटना : बेऊर इलाके से अपहरण कर अभय सिंह की हत्या मामले में शुक्रवार को मोकामा विधायक अनंत सिंह को शुक्रवार व्यवहार न्यायालय पटना में पेश किया गया. मामले की सुनवाई पटना के एडीजे वन की अदालत में हो रही थी, लेकिन एडीजे वन का स्थानांतरण होने के कारण प्रभारी न्यायाधीश एडीजे छह की अदालत […]
पटना : बेऊर इलाके से अपहरण कर अभय सिंह की हत्या मामले में शुक्रवार को मोकामा विधायक अनंत सिंह को शुक्रवार व्यवहार न्यायालय पटना में पेश किया गया. मामले की सुनवाई पटना के एडीजे वन की अदालत में हो रही थी, लेकिन एडीजे वन का स्थानांतरण होने के कारण प्रभारी न्यायाधीश एडीजे छह की अदालत में उनको पेश किया गया. उक्त मामला गवाही पर चल रहा है. विधायक अनंत सिंह पर इसके अलावा भी कई मामले लंबित है.