मॉल मुद्दे पर लालू को फिर सुशील मोदी ने घेरा, कहा – सीबीआइ, इडी व आइटी तक जाऊंगा
पटना : भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी ने आज फिर राष्ट्रीय जनता दल प्रमुख लालू प्रसाद यादव पर हमला बोला है. सुशील कुमोर मोदी ने कहा है कि लालू प्रसाद यादव स्वीकार करें कि मॉल उनका नहीं है या फिर कहें कि मॉल उन्हीं का है. सुशील कुमार मोदी ने कहा कि वे इसके लिए […]
पटना : भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी ने आज फिर राष्ट्रीय जनता दल प्रमुख लालू प्रसाद यादव पर हमला बोला है. सुशील कुमोर मोदी ने कहा है कि लालू प्रसाद यादव स्वीकार करें कि मॉल उनका नहीं है या फिर कहें कि मॉल उन्हीं का है. सुशील कुमार मोदी ने कहा कि वे इसके लिए सीबीआइ, प्रवर्तन निदेशालयइडी एवं आयकर विभाग के पास जायेंगे.
सुशील कुमार मोदी ने कहा कि लालू प्रसाद यादव ने घूस लेने का नया तरीका अपनाया है. उन्होंने सवाल उठाया कि उनके बेटे के पास इतनी जमीन आयी कहां से? उन्होंने कहा कि हिम्मत है तो लालूकहें किमॉल उनका नहीं है. उन्होंने सवाल उठाया कि लालूके बेटे के पास इतनी जमीन आयी कहां से?
इस मुद्दे पर नीतीशपर मंगल पांडेय की प्रतिक्रिया पढ़ने के लिए क्लिक करें
मालूम हो कि सुशील कुमार मोदी ने कल भी प्रेस कान्फ्रेंस कर संजय गांधी जैविक उद्यानके लिए मिट्टी खरीद मामलेपर सवाल उठाया था. उन्होंने कहा था कि संजय गांधी जैविक उद्यान कोजिस मॉल के निर्माण स्थल कीमिट्टी बेटी गयी, वह लालू प्रसाद के परिवार की है. उन्होंने कहाथा कि जमीन पर मालिकाना हक उनकी पत्नीसहपूर्व मुख्यमंत्रीराबड़ी देवी, बेटे व उपमुख्यमंत्री तेजस्वीप्रसाद यादव व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप की है.
सुशील मोदी का आरोप है कि उक्त जमीन पर 750 करोड़ रुपये की लागत से मॉल का निर्माण किया जा रहा है. उनका आरोप है कि लारा प्रोजेक्ट एलएलपी कंपनी में राबड़ी देवी, तेज प्रताप व तेजस्वी डायरेक्टर हैं. उन्होंने कहा था कि उसका जिक्र चुनाव आयोग या सरकार कोदिये जाने वाले ब्यौरे में कभीभी लालू परिवार नेनहीं किया.
तेजस्वी का बयान, सुशील मोदी अफवाह मियां हैं, पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें
पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने कहा था कि 25 फरवरी, 2005 को तत्कालीन रेल मंत्री लालू प्रसाद ने हर्ष कोचर को रेलवे में दो होटल रांची व पुरी में दिलाया और उसके बदले पटना के सगुना मोड़ के पास दो एकड़ से ज्यादा जमीन बेनामी तरीके से डिलाइट मार्केटिंग प्राइवेट लिमिटेड के नाम पर रजिस्ट्री करवा ली. उस समय यह कंपनी राजद के राज्यसभा सांसद प्रेम गुप्ता व उनके परिवार की थी. इस कंपनी में 2010 से एक-एक कर लालू प्रसाद के सदस्य डायरेक्टर बनने लगे.