राशन दुकानों से अनाज उठाव के लिए फूड कैलेंडर जारी
पटना: राज्य सरकार ने राशन की दुकानों से अनाज उठाव के लिए फूड कैलेंडर जारी कर दिया है. अब प्रत्येक माह की पहली तारीख से लोग राशन का उठाव कर सकेंगे. अंतिम सप्ताह में अगले महीना के लिए अनाज उठाव की प्रक्रिया आरंभ कर दी जायेगी. उपभोक्ताओं को पहली से 25 तारीख तक अनाज बांटे […]
पटना: राज्य सरकार ने राशन की दुकानों से अनाज उठाव के लिए फूड कैलेंडर जारी कर दिया है. अब प्रत्येक माह की पहली तारीख से लोग राशन का उठाव कर सकेंगे. अंतिम सप्ताह में अगले महीना के लिए अनाज उठाव की प्रक्रिया आरंभ कर दी जायेगी. उपभोक्ताओं को पहली से 25 तारीख तक अनाज बांटे जायेंगे. प्रत्येक महीने के अंतिम सप्ताह में खाद्यान उत्सव मनाया जायेगा. इसमें वैसे लोगों को अनाज बांटे जायेंगे जिन लोगों ने निर्धारित तिथि तक उठाव नहीं किया होगा.
इसके लिए विभागीय स्तर पर अधिकारियों की जिम्मेवारी तय कर दी गयी है. प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी से जिला आपूर्ति पदाधिकारी तक की जिम्मेवारी दी गयी. अब कोई भी पीडीएस दुकानदार अनाज नहीं मिलने का बहाना नहीं कर पायेगा. अनाज के उठाव की सभी प्रक्रिया के लिए समय निर्धारित कर दिया गया है. खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग ने इस संबंध में केंद्र के निर्देशों के अनुरूप गाइड लाइन जारी कर दिया है.
खाद्य आयोग के सदस्य नियुक्त करने को बनी तीन सदस्यीय कमेटी
सरकार ने राज्य खाद्य आयोग के अध्यक्ष एवं सदस्यों की नियुक्ति के लिए खाद्य आपूर्ति विभाग के मंत्री की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय कमेटी गठित की है. कमेटी में खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग तथा सहकारिता विभाग के प्रधान सचिव को सदस्य मनोनीत किया गया है. इस कमेटी को राज्य खाद्य आयाेग के अध्यक्ष और सदस्यों का चयन कर सरकार को अपनी अनुशंसा भेजनी है.