12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चारा घोटाला से बड़ा है मिट्टी घोटाला, लालू परिवार को करेंगे बेनकाब : सुशील मोदी

पटना : बिहार भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी मिट्टी घोटाला को लेकर लगातार हमलावर बने हुए हैं. सम्राट अशोक की जयंती समारोह में शनिवार को उन्होंने कहा कि चारा घोटाला से बड़ा मिट्टी घोटाला है. इसके लिए उन्हें कोर्ट, आयकर, इडी और सीबीआइ सहित जिस दरवाजे को खटखटाना होगा तो […]

पटना : बिहार भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी मिट्टी घोटाला को लेकर लगातार हमलावर बने हुए हैं. सम्राट अशोक की जयंती समारोह में शनिवार को उन्होंने कहा कि चारा घोटाला से बड़ा मिट्टी घोटाला है. इसके लिए उन्हें कोर्ट, आयकर, इडी और सीबीआइ सहित जिस दरवाजे को खटखटाना होगा तो खटखटायेंगे, लेकिन लालू परिवार को बेनकाब करेंगे.

सुशील मोदी ने कहा कि गरीबों का पैसा लूटने वालों को वे बेनकाब करेंगे. वे रेल मंत्रालय से भी पुरी व रांची के होटल बेचने के मामले की की जांच की भी मांग करेंगे. मोदी ने कहा कि लालू प्रसाद के परिवार के पास 250 करोड़ की जमीन कैसे आयी. उस जमीन पर 750 करोड़ का मॉल कैसे तैयार हो रहा है. लालू प्रसाद और उनके मंत्री पुत्र को इसका उत्तर देना चाहिए. वे लोग दूसरी बात कर रहे हैं.

भाजपा नेता ने कहा कि लालू प्रसाद को बताना चाहिए कि जमीन और मॉल उनके परिवार की संपत्ति है या नहीं. मोदी ने कहा कि रेलवे के दो होटलों को गलत तरीके से हर्ष कोचर को देने के बदले मॉल की उक्त जमीन दी गयी. पहले प्रेम गुप्ता की कंपनी को दी गयी. बाद में पूरी कंपनी को लालू प्रसाद के परिवार ने टेकओवर कर लिया.

सम्राट अशोक सभी के लिए अनुकरणीय : भाजपा
वरिष्ठ भाजपा नेता व पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि सम्राट अशोक सभी के लिए आज भी अनुकरणीय हैं. वेे राष्ट्रीय कुशवाहा परिषद द्वारा सम्राट अशोक की 2322वीं जयंती पर बोल रहे थे. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय ने कहा कि सम्राट अशोक जैसा कोई दूसरा सम्राट नहीं हुआ. विपक्ष के नेता प्रेम कुमार ने कहा कि पूरी नीतीश सरकार घोटालाबाजों को बचाने में लगी हुई है.

पार्टी पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय ने कहा कि सरकार पटना में आदमकद प्रतिमा लगाये. कार्यक्रम की अध्यक्षता कुशवाहा परिषद के अध्यक्ष सूरजनंदन कुशवाहा ने की. कार्यक्रम को अरुण सिन्हा, श्रीधर मंडल, पिंकी कुशवाहा आदि ने भी संबोधित किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें