झोंपड़ी में लगी आग, बाल-बाल बच गयी पैसेंजर ट्रेन
पटना/दानापुर. पाटलिपुत्र जंकशन के प्लेटफॉर्म संख्या तीन के बगल में सैकड़ों की संख्या में झुग्गी-झोंपड़ियां हैं. शनिवार की शाम चार बजे अचानक एक झोंपड़ी में आग लग गयी और धीरे-धीरे आग की लपटें बढ़ने लगी. जिस समय झोंपड़ी में आग लगी, उसी समय प्लेटफॉर्म संख्या तीन पर पाटलिपुत्र-गोरखपुर पैसेंजर ट्रेन लगी थी. आग की लपटें […]
पटना/दानापुर. पाटलिपुत्र जंकशन के प्लेटफॉर्म संख्या तीन के बगल में सैकड़ों की संख्या में झुग्गी-झोंपड़ियां हैं. शनिवार की शाम चार बजे अचानक एक झोंपड़ी में आग लग गयी और धीरे-धीरे आग की लपटें बढ़ने लगी. जिस समय झोंपड़ी में आग लगी, उसी समय प्लेटफॉर्म संख्या तीन पर पाटलिपुत्र-गोरखपुर पैसेंजर ट्रेन लगी थी. आग की लपटें ट्रेन के कोच तक पहुंच रही थी. आनन-फानन में तीन नंबर प्लेटफॉर्म से ट्रेन को हटाया गया, जिससे बाल-बाल ट्रेन जलने से बच गयी. झोंपड़ी में आग लगने की सूचना जैसे ही मिली, वैसे ही जीआरपी, आरपीएफ जवानों के साथ-साथ पार्सल कर्मी और कुली प्लेटफॉर्म संख्या तीन पर पहुंच गये.
इसी दौरान एक दमकल भी घटना स्थल पर पहुंची और आधे घंटे के भीतर आग पर काबू पा लिया गया. बताया जा रहा है कि एक झोंपड़ी के चूल्हा में आग रखा हुआ था, जिससे आग लग गयी. आग लगने के बाद एक सिलिंडर भी ब्लास्ट हुआ. इससे आग की लपटें और तेज हो गयी. हालांकि, जीआरपी व आरपीएफ की मुस्तैदी की वजह से सिर्फ पांच झोंपड़ी ही जली. पीड़ित मो शमशुद्दीन ने बताया कि प्लेटफाॅर्म नंबर तीन पर खड़ी सवारी गाड़ी में बैठे यात्री ने जलती सिगरेट फेंक दी थी.