सुविधा : अंत्योदय-हमसफर व तेजस में होंगे विशेष कोच
पटना. यात्रियों की सुविधा को लेकर कई एक्सप्रेस ट्रेनों को अत्याधुनिक व आरामदायक बनाया गया है. साथ ही ट्रेनों के सुरक्षित परिचालन को लेकर कोचों को अत्याधुनिक तरीके से विकसित किया गया है. खास कर बजट में घोषित तीन नयी ट्रेनें अंत्योदय, हमसफर और तेजस एक्सप्रेस के लिए विशेष प्रकार के कोचों का निर्माण किया […]
पटना. यात्रियों की सुविधा को लेकर कई एक्सप्रेस ट्रेनों को अत्याधुनिक व आरामदायक बनाया गया है. साथ ही ट्रेनों के सुरक्षित परिचालन को लेकर कोचों को अत्याधुनिक तरीके से विकसित किया गया है. खास कर बजट में घोषित तीन नयी ट्रेनें अंत्योदय, हमसफर और तेजस एक्सप्रेस के लिए विशेष प्रकार के कोचों का निर्माण किया जा रहा है. वहीं, पुराने साधारण श्रेणी के कोचों को भी सुविधायुक्त दीनदयालु कोच के रूप में विकसित किया जा रहा है.
अंत्योदय एक्सप्रेस
सामान रखने के लिए गद्देदार रैक की व्यवस्था, जो भीड़-भाड़ के समय सीट का काम करेगी
कोच के दरवाजे की तरफ अतिरिक्त हैंडहोल्ड की व्यवस्था
सामान रखने के रैक के पास ‘जे’ हुक की व्यवस्था
प्रत्येक कोच में एमयू केबल की सुविधा
एक्वागार्ड के तर्ज पर फिल्टर पेयजल की सुविधा
ज्यादा संख्या में मोबाइल चार्जिंग की सुविधा
बायो-टॉयलेट की सुविधा
अग्निशमक यंत्र की सुविधा
तेजस एक्सप्रेस
एलएचबी कोच के आधार पर विकसित कोच
स्वचालित प्रवेश द्वार और आंतरिक दरवाजे
उन्नत गद्देदार व सजावट से युक्त सीट
मनोरंजन के लिए हेडफोन सहित प्रत्येक यात्री के सामनेवाली सीट पर इंटरटेनमेंट स्क्रीन की सुविधा
संरक्षा संबंधी सूचना व विज्ञापन के लिए एलइडी बोर्ड की सुविधा, जो इंटरटेनमेंट स्क्रीन के साथ ही जुड़ी होंगी
जीपीएस आधारित यात्री सूचना डिसप्ले सिस्टम
धूल रोधी गैंगवे
आग व धुएं की पहचान व उससे निवारण के लिए सिस्टम
रिमोट कंट्रोल सहित सीसीटीवी सिस्टम
पढ़ने के लिए एडजस्टेबुल लाइट
मोबाइल/लैपटॉप चार्जिंग सुविधा
वाइ–फाइ की सुविधा
दृष्टिहीन यात्रियों के लिए एकीकृत ब्रेल डिस्प्ले
प्रत्येक यात्री के लिए मैगजीन बैग, वाटर बोतल होल्डर तथा नाश्ता टेबुल
बायो वैक्यूम टॉयलेट
टॉयलेट में सेंसर युक्त नल, फ्लश सिस्टम, हैंड ड्रायर, टिश्यू पेपर एवं शॉप डिस्पेंसर
वाटर लेवल इंडिकेटर
डिजिटल बोर्ड व इलेक्ट्रॉनिक पैसेंजर रिजर्वेशन चार्ट
हमसफर एक्सप्रेस
एलएचबी/परंपरागत तृतीय वातानुकूलित कोच
जीपीएस आधारित यात्री सूचना डिसप्ले सिस्टम
राजधानी/शताब्दी ट्रेनों की तरह यात्री उद्घोषणा सिस्टम
आग व धुआं के पहचान व उसके निवारण के लिए फायर सिस्टम की सुविधा
सीसीटीवी सिस्टम
मोबाइल/लैपटॉप चार्जिंग सुविधा
दृष्टिहीन यात्रियों के लिए एकीकृत ब्रेल डिसप्ले
दीनदयालु कोच की मुख्य विशेषताएं
सामान रखने के लिए गद्देदार रैक की व्यवस्था, जो भीड़-भाड़ के समय सीट का काम करेगी
सामान रखने के रैक के पास जे हुक की व्यवस्था
शौचालय में पॉलीमराइज्ड फर्श
बायो-टॉयलेट की सुविधा
वाटर लेवल इंडिकेटर की सुविधा
टॉयलेट इस्तेमाल में है या खाली है, इसका इंडिकेशन डिसप्ले बोर्ड
ज्यादा संख्या में मोबाइल चार्जिंग की सुविधा
अग्निशमक यंत्र की सुविधा