दूसरा दिन . चयनित एजेंसी के पास संसाधनों की कमी, लोगों के पास जानकारी का अभाव, हर घर से कचरा उठाव में लगेगा एक माह

पटना : नगर निगम ने प्राइवेट एजेंसी के माध्यम से शहर के 55 वार्डों में कचरा उठाव शुरू कर दिया है. शनिवार को दूसरे दिन एजेंसी के सफाई कर्मी कचरा उठाव करने लोगों के दरवाजे तक पहुंचे. सफाई कर्मियों ने सुबह छह बजे से ही अपना काम शुरू कर दिया था, जो दिन के 12 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 9, 2017 7:48 AM
पटना : नगर निगम ने प्राइवेट एजेंसी के माध्यम से शहर के 55 वार्डों में कचरा उठाव शुरू कर दिया है. शनिवार को दूसरे दिन एजेंसी के सफाई कर्मी कचरा उठाव करने लोगों के दरवाजे तक पहुंचे. सफाई कर्मियों ने सुबह छह बजे से ही अपना काम शुरू कर दिया था, जो दिन के 12 बजे तक चला. सुबह नौ बजे तक कचरा का उठाव किया गया. नौ बजे के बाद दुकानों व अन्य व्यावसायिक प्रतिष्ठानों से कचरा उठाया गया. मगर किसी भी वार्ड के सभी घरों से कचरा उठाव अभी सुनिश्चित नहीं किया जा सका. एजेंसी के पास संसाधनाें की कमी और लोगों के पास जानकारी के अभाव के चलते डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन करने में समय लग रहा है.

इसके अलावा एजेंसी ने जिन सफाई कर्मियों व वार्ड सुपरवाइजर को लगाया है, उनको भी शहर के पूरे इलाके की जानकारी नहीं है. इस कारण भी कचरा उठाव की प्रक्रिया अभी पूरी नहीं हो पा रही है.

कितना लगाया गया है संसाधन कितने की जरूरत : दो एजेंसियां नगर निगम के तीन अंचलों में काम कर रही हैं. नूतन राजधानी अंचल में दिल्ली की एजेंसी पथ्या को को काम पूरा करने की जिम्मेदारी मिली है. शनिवार को पथ्या ने सभी वार्डों के 500 घरों से कचरा उठाव करने का लक्ष्य रखा था, जबकि एक वार्ड में घरों की संख्या इस आंकड़े से चार गुना से भी अधिक है. वहीं बांकीपुर व कंकड़बाग अंचल में निश्का एजेंसी ने भी अपना काम शुरू किया था. एजेंसी प्रत्येक वार्ड के लगभग 250 घरों के दरवाजे तक गये आैर कचरे का उठाव किया.
ऑटो टीपर नहीं होने से हो रही परेशानी : एजेंसी के आरके रंजन बताते हैं कि इसके लिए नगर निगम से हमें प्रत्येक वार्ड दो ऑटो टीपर मिलने हैं. दस दिनोें के भीतर कुल 64 ऑटो टीपर मिल जाते हैं, तो उससे कचरा कलेक्शन में आसानी होगी.
अभी 15 से 20 दिनों
का लगेगा समय
एजेंसी काम कर रही है. बड़े स्तर पर प्रयास किया जा रहा है. सभी घरों से कचरे के उठाव में 15 से 20 दिनों का समय लगेगा.
अभिषेक सिंह,
नगर आयुक्त.

Next Article

Exit mobile version