बिहार में समय पर आयेगा मैट्रिक और इंटर का रिजल्ट : अशोक चौधरी

पटना :बिहारमें नीतीश सरकार ने कहा कि मैट्रिक और इंटर की कॉपी की जांच समय पर होगी और दोनों ही परीक्षाओं का रिजल्ट भी समय पर ही घोषित होगा. शिक्षा मंत्री डॉ अशोक चौधरी ने मूल्यांकन के बहिष्कार पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि शिक्षा विभाग सिर्फ शिक्षकों के लिए नहीं है, बच्चों के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 9, 2017 7:49 AM

पटना :बिहारमें नीतीश सरकार ने कहा कि मैट्रिक और इंटर की कॉपी की जांच समय पर होगी और दोनों ही परीक्षाओं का रिजल्ट भी समय पर ही घोषित होगा. शिक्षा मंत्री डॉ अशोक चौधरी ने मूल्यांकन के बहिष्कार पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि शिक्षा विभाग सिर्फ शिक्षकों के लिए नहीं है, बच्चों के लिए भी है. शिक्षक मूल्यांकन का बहिष्कार कर रहे हैं, यह ठीक नहीं है. उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन कैसे होगा, यह सरकार की जिम्मेवारी है, लेकिन रिजल्ट समय पर ही आयेगा. इससे सरकार पीछे हटने वाली नहीं है. उन्होंने कहा कि वित्तरहित शिक्षकों से वार्ता हो चुकी है. हड़ताल के तीसरे ही दिन बात हो गयी है.

उनकी मांग थी कि जो बकाया है उसका भुगतान हो. सरकार 31 मई के पहले बकाये का भुगतान एक साथ करने की बात कह चुकी है, लेकिन अब वे घाटानुदान लाने की मांग कर रहे हैं. यह मेरे बस में तो नहीं है. शिक्षा विभाग ने तो शिक्षकों के सहयोग के लिए काम किया और जो राशि विभाग से जारी होने के बाद प्रबंधन समितियों के यहां पड़ी रहती थी, उसका 14 दिन के अंदर भुगतान सुनिश्चित करना होगा. अगर 14 दिन में राशि नहीं देते हैं, तो 15वें दिन कमेटी भंग हो जायेगी. शिक्षक एकतरफा सोच रहे हैं. जब सरकार ने उनकी बकाये की मांग मान ली है, तो उन्हें बच्चों के भविष्य के खातिर काम पर लौटना चाहिए.

Next Article

Exit mobile version