12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नीतीश ने दिल्ली में किया रोड शो, कहा- बिहार को विशेष और दिल्ली को मिले पूर्ण राज्य का दर्जा

नयी दिल्ली : दिल्ली नगर निगम चुनाव प्रचार का आगाज करने आये जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिये जाने की मांग की. साथ ही उन्होंने कहा कि दिल्ली को भी पूर्ण राज्य का दर्जा मिलना चाहिए. सीएम ने दिल्ली समेत अन्य राज्यों में भी शराबबंदी […]

नयी दिल्ली : दिल्ली नगर निगम चुनाव प्रचार का आगाज करने आये जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिये जाने की मांग की. साथ ही उन्होंने कहा कि दिल्ली को भी पूर्ण राज्य का दर्जा मिलना चाहिए. सीएम ने दिल्ली समेत अन्य राज्यों में भी शराबबंदी की मांग की है. उन्होंने कहा कि बिहार में शराबबंदी के बेहतर परिणाम दिख रहे हैं. इसे देखते हुए अन्य राज्यों में भी शराबबंदी होनी चाहिए. मुख्यमंत्री ने कहा कि शराबबंदी के आलोचक कहते थे कि इससे राजस्व में कमी आयेगी, लेकिन पिछले साल की तुलना में राजस्व बढ़ा है.

बिहार को बेवजह कानून-व्यवस्था के नाम पर किया जाता है बदनाम

मुख्यमंत्रीने कहा, यही नहीं बिहार में शराबबंदी के बाद अपराध में भी कमी आयी है. बिहार को बेवजह कानून-व्यवस्था के नाम पर बदनाम किया जाता है, लेकिन दिल्ली और अन्य राज्यों से बेहतर कानून का राज बिहार में है. दिल्ली में पूर्वांचल के मतदाताओं की संख्या को देखते हुए जदयू अपनी पहचान बनाने के लिए पूरी ताकत के साथ नगर निगम के चुनाव में उतरा है. चुनावी अभियान को गति देने और मतदाताओं को आकर्षित करने के लिए मुख्यमंत्री ने बुराड़ी चौक से इंद्रप्रस्थ छठ घाट तक रोड शो किया.

देश की राजनीति को नीतीश की जरूरत : अली अनवर
राज्यसभा सांसद अली अनवर ने कहा कि मौजूदा हालात को देखते हुए देश की राजनीति को नीतीश कुमार की जरूरत है. देश में बढ़ते सांप्रदायिक माहौल और असहष्णिुता के अंधेरे को दूर करने के लिए वे सबसे बेहतर व्यक्ति हैं. सबको साथ लेकर चलने और काम के प्रति संवेदनशील रवैया अपनाने के कारण उनकी छवि मौजूदा हालात को दूर करने में सफल होगी. बिहार में उन्होंने ऐसी ताकतों को कमजोर करने में वे सफल रहे हैं और लोगों का भरोसा बढ़ रहा है.

इस मौके पर राज्यसभा सांसद आरसीपी सिंह, रामनाथ ठाकुर, लोकसभा सांसद कौशलेंद्र कुमार, पूर्व सांसद सुखदेव पासवान, युवा जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय कुमार, पूर्व महासचिव ज्योति पांडे, प्रोफेसर रणवीर नंदन, जदयू के राष्ट्रीय महासचिव और दिल्ली प्रभारी संजय झा, करघहर के जदयू विधायक वशिष्ठ सिंह, उद्योग मंत्री जयकुमार सिंह, बेनीपुर के जदयू विधायक सुनील चौधरी, रफीगंज के विधायक अशोक कुमार सिंह, युवा जदयू के प्रदेश महासचिव विवेक चंदन, बिहार नागरिक परिषद के पूर्व महासचिव छोटू सिंह, राज्य खाद्य आयोग के पूर्व सदस्य नंदकिशोर कुशवाहा, श्रमिक प्रकोष्ठ के प्रदेश प्रवक्ता पंकज सिंह, दिल्ली प्रदेश युवा जदयू के सचिव कुंदन सिंह मौजूद थे.

बिहार कैडर के अधिकारियों को दिया भोज
दिल्ली में मुख्यमंत्री ने शनिवार की देर शाम वहां तैनात बिहार कैडर के अाइएएस अधिकारियों को रात्रि भोज दिया. डिनर में बिहार में पदस्थापित सभी आइएएस अधिकारी शामिल हुए.
आज बदरपुर में मुख्यमंत्री की सभा
मुख्यमंत्री रविवार को बदरपुर में रोड शो और जनसभा करेंगे. इन दोनों इलाकों में बिहार एवं पूर्वांचल के लोगों की बड़ी आबादी रहती है. गौरतलब है कि जदयू एमसीडी की 272 में से 113 सीटों पर चुनाव लड़ रहा है. इनमें से 12 प्रत्याशियों का नामांकन तकनीकी कारणों से रद्द कर दिया गया है.
चार किलोमीटर लंबा रोड शो, फूल मालाओं से कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत
इंद्रपस्थ छठ घाट पर मुख्यमंत्री ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं और शुभचिंतकों की मांग को देखते हुए नगर निगम के चुनाव में उतरने का फैसला किया गया. इस रोड शो में अच्छी खासी संख्या में लोग शामिल हुए. मुख्यमंत्री के बुराड़ी चौक पहुंचते ही कार्यकर्ताओं ने फूल-मालाओं से उनका जोरदार स्वागत किया. चार किलोमीटर लंबे रोड शो के दौरान सड़क की दोनों ओर लोग मुख्यमंत्री के स्वागत में खड़े थे. दिल्ली को पूर्ण राज्य और बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग करते हुए सीएम ने कहा कि पहले दिल्ली में बिहार के लोग मुखर नहीं थे, लेकिन अब उनमें स्वाभिमान जगा है. इसकी झलक वर्ष 2012 में बिहार के सौ साल पूरे होने पर दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम और विशेष राज्य के दर्जे की मांग को लेकर रामलीला मैदान में आयोजित कार्यक्रम में बिहार के लोगों की भागीदारी से दिख चुकी है.
दिल्ली की निर्भरता बिहार के लोगों पर
विपक्षी दलों पर चुटकी लेते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि नगर-निगम पर कुछ पार्टियों ने वर्षों तक राज किया, लेकिन अगर दिल्ली के अंदरूनी इलाकों का दौरा करें, तो वहां बुनियादी सुविधाओं की कमी साफ दिखती है. देश में स्मार्ट शहर बनाने की बात हो रही है, लेकिन दिल्ली को स्मार्ट बनाने पर ध्यान नहीं दिया गया. पूर्वांचल के वोटरों को साधते हुए नीतीश ने कहा कि बिहार के लोग जहां जाते हैं, उसे बेहतर बनाने का काम करते हैं. वे किसी पर बोझ नहीं बनते, बल्कि बोझ उठाते हैं. आज दिल्ली की निर्भरता बिहारी लोगों पर बढ़ गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें