पटना में महात्मा गांधी के चंपारण सत्याग्रह के शताब्दी समारोह में शामिल होंगे राष्ट्रपति
नयी दिल्ली/पटना : राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी 17 अप्रैल को पटना में महात्मा गांधी के चंपारण सत्याग्रह के शताब्दी वर्ष समारोहों में शामिल होंगे. जिसमें विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करने की योजना है. बिहार सरकार कल से साल भर चलने वाले समारोहों का शुभारंभ करेगी. महात्मा गांधी ने 10 अप्रैल, 1917 को राज्य में पहली बार […]
नयी दिल्ली/पटना : राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी 17 अप्रैल को पटना में महात्मा गांधी के चंपारण सत्याग्रह के शताब्दी वर्ष समारोहों में शामिल होंगे. जिसमें विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करने की योजना है. बिहार सरकार कल से साल भर चलने वाले समारोहों का शुभारंभ करेगी. महात्मा गांधी ने 10 अप्रैल, 1917 को राज्य में पहली बार कदम रखा था.
आधिकारिक सूत्र के मुताबिक, महात्मा गांधी के सत्याग्रह के 100 गौरवशाली वर्ष पूरे होने के मौके पर बिहार में कई हिस्सों में अनेक आयोजन किये जा रहे हैं और राष्ट्रपति 17 अप्रैल को पटना में एक समारोह में शामिल होंगे.” राष्ट्रपति ने 18 अप्रैल, 2015 को पटना उच्च न्यायालय के साल भर तक चलने वाले शताब्दी वर्ष समारोहों का भी शुभारंभ किया था. सौ साल पहले गांधीजी के पटना प्रवास से जुड़े कई ऐतिहासिक प्रतीक हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उद्घाटन समारोह का शुभारंभ कर सकते हैं. पश्चिम चंपारण और पूर्व चंपारण के साथ मुजफ्फरपुर और अन्य स्थानों पर भी कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा.
सोमवार को शुरू होने वाले कार्यक्रमों की श्रृंखला में सबसे पहले गांधीजी के जीवन और अन्य सामाजिक मुद्दों पर दो दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया जाएगा. सूत्र की मानें तो राष्ट्रपति केवल एक दिन पटना में समारोह में शामिल होंगे. वह पटना साहिब गुरद्वारा जा सकते हैं.” पटना में जनवरी में गुरु गोविंद सिंह की 350वीं जयंती के अवसर पर भव्य आयोजन किये गये थे.
गांधीजी नील उत्पादक किसान राजकुमार शुक्ला के निमंत्रण पर बिहार आये थे. शुक्ला चाहते थे कि गांधीजी उन किसानों के मुद्दे को उठाएं जिन पर अंग्रेज हुकूमत ने नील की खेती के लिए दबाव बनाया था.